ऋतिक सुज़ैन के तलाक़ पर कोर्ट की मुहर

ऋतिक रोशन और सुज़ैन रोशन

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

फ़िल्म अभिनेता ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान के तलाक़ को मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने मंज़ूरी दे दी है.

इस ख़बर की पुष्टि उनके वकील दीपेश मेहता ने की.

ऋतिक रोशन के वकील दीपेश मेहता ने बीबीसी को बताया, "हां, अब उनका तलाक़ क़ानूनी तौर पर पूरा हो गया है. शनिवार को साढ़े दस से पौने ग्यारह बजे के बीच सारी औपचारिकताएं पूरी हो गईं."

ऋतिक रोशन

इमेज स्रोत, hoture images

उन्होंने कहा, "उनका तलाक़ बेहद ही सभ्य तरीक़े से पूरा हुआ. मुआवज़े की कोई रक़म नहीं दी गई है. कोई लिखित हिसाब किताब नहीं किया गया है. तलाक़ आपसी विश्वास, सम्मान और भरोसे की बुनियाद पर पूरा हुआ है."

ऋतिक और सुज़ैन के दो बच्चे हैं, ऋहान और ऋधन.

बच्चों के पूछे जाने पर दीपेश ने बताया, "बच्चे दोनों की निगरानी में रहेंगे और जो कोई भी बच्चों के साथ रहना चाहेगा, उनके साथ रह सकता है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>