फ़िल्म रिव्यू: फ़ायर हुए 'देसी कट्टे'?

देसी कट्टे

इमेज स्रोत, Desi Katte

    • Author, मयंक शेखर
    • पदनाम, फ़िल्म समीक्षक, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

फ़िल्म: देसी कट्टे

निर्देशक: आनंद कुमार

कलाकार: अखिल कपूर, जय भानुशाली

रेटिंग: *

इस फ़िल्म ने मेरे दिमाग में ऐसा ज़बरदस्त हमला किया कि मैं अब तक इससे उबर नहीं पाया हूं.

अब तक मुझे चक्कर आ रहे हैं.

कहानी है कानपुर के दो युवा होते लड़कों की.

एक लंबे बाल वाले महेंद्र सिंह धोनी जैसा दिखना चाहता है.

बेकार के कलाकार

देसी कट्टे

इमेज स्रोत, Desi Katte

फ़िल्म में ये रोल निभाया है अखिल कपूर नाम के युवा कलाकार ने जो विनोद खन्ना के भतीजे हैं.

सच कहूं तो इसके अलावा उनके पास कुछ भी ऐसा नहीं था जो उन्हें बॉलीवुड में एंट्री दिला पाता.

दूसरे कलाकार हैं जय भानुशाली जो टीवी में काफ़ी दिख चुके हैं.

दोनों ही कलाकार बला के असहनीय हैं.

कहानी

देसी कट्टे

इमेज स्रोत, Desi Katte

इमेज कैप्शन, 'देसी कट्टे' में युवा कलाकार अखिल कपूर और जय भानुशाली का बेकार अभिनय है.

दोनों बचपन से देसी कट्टों से खेलते हैं.

दोनों को रोमांस करने के लिए एक-एक लड़की मिल जाती है.

वो अपराध की सीढ़ियां चढ़ते चले जाते हैं और एक दिन टॉप डॉन (आशुतोष राणा) के बेहद क़रीबी बन जाते हैं.

'अस्वाभाविक' सुनील शेट्टी

कहानी इतनी ही होती तो शुक्र था.

'देसी कट्टे'

इमेज स्रोत, DESI KATTE

लेकिन तभी इसमें एंट्री होती है नकली एक्टिंग के सुपरस्टार सुनील शेट्टी की.

वो इन लड़कों को शूटिंग की ट्रेनिंग देकर उन्हें इसे प्रोफेशनल स्पोर्ट्स के रूप में अपनाने की सलाह देते हैं.

ये कभी अंडरवर्ल्ड फ़िल्म लगती है तो कभी 'स्पोर्ट्सी कट्टे' फ़िल्म लगने लगती है.

लेकिन किसी भी रूप से ये देखने लायक नहीं है.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)