भाग्यश्री को रास आया छोटा पर्दा

इमेज स्रोत, srabanti chkrabarti

    • Author, श्राबंती चक्रबर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

'मैंने प्यार किया' की मासूम अभिनेत्री भाग्य श्री ने बड़े पर्दे पर बेहद कामयाबी के साथ आग़ाज़ किया लेकिन एक फ़िल्म के बाद दोबारा उन्होंने सफलता नहीं देखी.

एक अंतराल के बाद इन दिनों भाग्यश्री टेलीविज़न धारावाहिक में नज़र आ रही हैं.

फ़िल्मों के बजाय टेलीविज़न पर आना भाग्यश्री को रास आ रहा है.

वह कहती हैं, ''यह मेरे लिए ख़ुद हैरानी की बात थी. जिस तरह के लोगों के साथ हम काम कर रहे हैं. जिस तरह वो कहानी पेश कर रहे हैं और शूटिंग हो रही है. ये किसी फ़िल्म से कम नहीं है. मुझे मज़ा आ रहा है.''

ग़ायब?

भाग्यश्री

इमेज स्रोत, Srabanti

इमेज कैप्शन, भाग्यश्री एक डेली सोप में नज़र आ रही हैं.

पर्दे से ग़ायब रहने के सवाल पर भाग्यश्री कहती हैं, ‘‘मैं कहीं गई नहीं थी. दक्षिण भारत में कुछ फ़िल्में की हैं. कुछ विदेशी प्रॉजेक्ट भी थे. हां, नियमित तौर पर दिखाई नहीं दे रही हूं. दरअसल मसला यह है कि अब वैसी फ़िल्में ही नहीं बनती हैं. इंग्लिश-विंग्लिश जैसी चंद फ़िल्में हैं, जिनमें उस स्तर के एक कलाकार के लिए करने को कुछ हो.’’

भाग्यश्री अभिनय में वापसी के लिए अपने बच्चों को ज़िम्मेदार बताती हैं. उनके मुताबिक़ उनके बच्चों ने ख़ुद कहा कि अब वो बड़े हो चुके हैं इसलिए वो काम पर वापिस लौट सकती हैं.

भाग्यश्री इन दिनों ‘लौट आओ तृषा’ नाम के एक धारावाहिक में दिखाई दे रही हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>