माधुरी दीक्षित पर भड़के श्रीसंत!

'झलक दिखला जा'

इमेज स्रोत, Colors

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत हाल ही में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और कोरियोग्राफ़र रेमो डीसूज़ा पर भड़क गए. ये घटना है डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा की जिसमें श्रीसंत हिस्सा ले रहे हैं.

दरअसल STYअब मेरे अच्छे वक़्त की शुरुआत है: श्रीसंतअब मेरे अच्छे वक़्त की शुरुआत है: श्रीसंतस्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप में क्रिकेट से निष्कासन झेल रहे क्रिकेटर श्रीसंत अब अपनी नई पारी खेलने को तैयार हैं. यह पारी वह क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि डांस के शो में खेलने जा रहे हैं.2014-06-03T18:07:00+05:302014-06-04T10:57:46+05:302014-06-04T10:57:46+05:302014-06-04T10:57:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के एक डांस परफॉरमेंस के बाद शो के जज STYपहले तो हमारा मेकअप भी मर्द ही करते थे: माधुरीपहले तो हमारा मेकअप भी मर्द ही करते थे: माधुरीतीन दशकों से फ़िल्मी मैदान में सक्रिय माधुरी दीक्षित के मुताबिक़ बॉलीवुड में काफ़ी बदलाव आ गए हैं और यहां अब धीरे-धीरे ही सही पुरुषों के प्रभुत्व को महिलाएं चुनौती दे रही हैं. और क्या क्या कहा उन्होंने जानिए.2014-02-20T17:43:29+05:302014-02-22T11:33:26+05:30PUBLISHEDhitopcat2 और रेमो के कमेंट्स श्रीसंत को अच्छे नहीं लगे.

उन्होंने कथित तौर पर माधुरी के कमेंट के जवाब में उन्हें ही कुछ ऐसा कह दिया जिससे माहौल बिगड़ने लगा. तब शो के तीसरे जज करण जौहर ने स्थिति संभाली.

श्रीसंत इसके बाद शो की शूटिंग छोड़कर चलते बने.

50 करोड़ के ऋतिक !

'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा'

इमेज स्रोत, ZNMD

हाल ही में निर्देशक आशुतोष गोवरीकर ने अपनी फ़िल्म 'मोहन जोदड़ो' के लिए STYअलग होने के बाद पहली बार साथ दिखे ऋतिक-सुज़ैनअलग होने के बाद पहली बार साथ दिखे ऋतिक-सुज़ैनअलगाव के बाद एक-दूसरे से मिलने से बचते रहे ऋतिक रोशन और सुज़ैन ख़ान आख़िर किस मौक़े पर साथ नज़र आए और अजय देवगन को नवाज़ा गया 'सबसे घटिया कलाकार' के ख़िताब से. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.2014-04-01T10:56:56+05:302014-04-01T13:44:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को साइन किया और कथित तौर पर ऋतिक को इसके लिए 50 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं.

आशुतोष के मुताबिक़ जल्द ही वो इस फ़िल्म के लिए किसी बड़े स्टूडियो से करार करने वाले हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ इतनी ज़्यादा फ़ीस अब तक किसी फ़िल्म के लिए किसी अभिनेता ने नहीं ली है.

PGLशाहरुख़-सलमान के ये चलते फिरते घरशाहरुख़-सलमान के ये चलते फिरते घरये वो चलते फिरते आलीशान घर हैं जहां सलमान ख़ान, शाहरुख़ ख़ान और ऋतिक रोशन सरीखे सितारे अपने घर से भी ज्यादा वक़्त गुजारते हैं. मुंबई की सड़कों पर दौड़ते सितारों के इन भव्य घरों में आप भी झांकिए.2014-05-09T16:40:02+05:302014-05-10T10:54:22+05:30PUBLISHEDhitopcat2 जैसे बड़े सितारे अपनी फ़िल्मों के लिए कोई निश्चित फ़ीस नहीं लेते. वो फ़िल्म के मुनाफ़े में हिस्सेदारी लेते हैं.

प्रियंका-परिणीति की एक और टक्कर

प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा

बॉक्स ऑफ़िस पर एक बार फिर STYमैं एक रूढ़िवादी परिवार से आती हूं: प्रियंका चोपड़ामैं एक रूढ़िवादी परिवार से आती हूं: प्रियंका चोपड़ाकल थी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पिता की पहली पुण्यतिथि और बॉम्बे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने दिया एक सड़क को उनका नाम. पढ़िए इस स्पेशल रिपोर्ट में.2014-06-10T16:50:46+05:302014-06-11T08:14:01+05:302014-06-11T08:14:01+05:302014-06-11T08:14:01+05:30PUBLISHEDhitopcat2 और उनकी बहन PGLपरिणीति के साथ ये कहां चल पड़े सलमान!परिणीति के साथ ये कहां चल पड़े सलमान!परिणीति चोपड़ा के साथ कहां नज़र आए सलमान ख़ान और विंटेज कारों में बैठकर बॉलीवुड ने मनाया गणतंत्र दिवस. 2014-01-27T18:12:09+05:302014-01-28T06:42:38+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की टक्कर होने वाली है. पांच सितंबर को प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म 'मैरी कॉम' और परिणीति चोपड़ा की 'दावत-ए-इश्क़' रिलीज़ हो रही हैं.

पहले 'मैरी कॉम' गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन उसी दिन विशाल भारद्वाज की 'हैदर' और ऋतिक रोशन की 'बैंग-बैंग' के रिलीज़ होने की चर्चा है.

इन्हीं दो फ़िल्मों से बचने के लिए 'मैरी कॉम' की रिलीज़ पहले करने का फ़ैसला किया गया.

इससे पहले पिछले साल प्रियंका की 'ज़ंजीर' और परिणीति की 'शुद्ध देसी रोमांस' रिलीज़ हुई थीं.

'ज़ंजीर' तो सुपरफ़्लॉप रही लेकिन 'शुद्ध देसी रोमांस' कामयाब हुई.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)