'भगवान' की आवाज़ सलमान

डेज़ी शाह,सलमान ख़ान, शिल्पा शेट्टी

इमेज स्रोत, Star Plus

निर्देशक डेविड धवन ने अपने पसंदीदा हीरो सलमान ख़ान को 'भगवान' बना दिया. दरअसल डेविड की शुक्रवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' में उन्होंने सलमान ख़ान की आवाज़ का इस्तेमाल किया है.

डेविड के बेटे वरुण धवन को लेकर बनाई गई इस फ़िल्म में जब-जब वो किसी दुविधा में होते हैं तो भगवान को याद करते हैं और भगवान की आावज़ में सलमान अपने भक्त की समस्याओं का उपाय बताते हैं.

दरअसल डेविड धवन, सलमान को अपना 'लकी चार्म' मानते हैं. उन्होंने सलमान को लेकर 'बीवी नंबर वन', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'जुड़वा' और 'मुझसे शादी करोगे' जैसी हिट फ़िल्में दीं.

इसी वजह से वो अपने बेटे को लेकर बनाई गई इस फ़िल्म में सलमान की किसी तरह से एंट्री कराना चाहते थे.

84 के दंगों पर भट्ट की फ़िल्म

फ़िल्मकार महेश भट्ट 1984 के सिख विरोधी दंगों पर एक फ़िल्म बनाएंगे.

कंगना रानाउत

इमेज स्रोत, Kangna Ranaut

इमेज कैप्शन, कंगना रानाउत ने फ़ैसला किया है कि अब वो फ़िल्म अवॉर्ड समारोहों में नहीं जाएंगीं.

भट्ट अपनी फ़िल्म की शुरुआत साल 2012 में कनाडा के एक गुरुद्वारे में सिखों पर हुए हमले से करेंगे और इसकी कहानी 1984 के सिख विरोधी दंगों तक ले जाएंगे.

महेश भट्ट के मुताबिक़, "अभी तक सिखों को इंसाफ़ नहीं मिला है. वो हमारे ही अपने हैं और उनकी कहानी बतानी ज़रूरी है."

आमिर की राह पर कंगना

अपनी फ़िल्म 'क्वीन' की कामयाबी के घोड़े पर सवार कंगना रानाउत ने आमिर ख़ान के पदचिन्हों पर चलने का फ़ैसला किया है.

आमिर ख़ान किसी भी फ़िल्म अवॉर्ड समारोह में नहीं जाते हैं और अब कंगना ने भी तय कर लिया है कि वो भी इन समारोहों में शिरक़त नहीं करेंगीं.

कंगना ने कहा, "जब मैं इंडस्ट्री में नई-नई आई थी तब मैंने इस तरह के समारोहों में हिस्सा लिया. लेकिन अब बहुत हुआ. अब मैं ऐसा नहीं करूंगी. वैसे भी इन समारोहों में हिस्सा लेकर आप अपने करियर में कुछ भी अतिरिक्त नहीं जोड़ पाते."

कंगना जल्द ही फ़िल्म 'रिवॉल्वर रानी' में दिखेंगीं.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)