कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में ‘धोखाधड़ी'?

इमेज स्रोत, hoture images
बेहद लोकप्रिय टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को देखने के लिए लोग दूर-दूर से सेट्स पर पहुंचते हैं.
लेकिन अब इस शो पर आरोप लग रहे हैं कि दर्शकों से 1000 से लेकर 8000 रुपए तक मांग कर उन्हें शो में एंट्री दी जा रही है.
(<link type="page"><caption> ये फूहड़ हँसी, ये भद्दे चुटकुले</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/02/140224_comedy_content_sb.shtml" platform="highweb"/></link>)
इन आरोपों के जवाब में कपिल ने अपने ट्विटर पर लिखा है, "मेरे शो पर आने के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता तो अगर आप किसी को पैसे देते हैं या कोई आपसे पैसे मांगता है तो दोनों ही ग़लत हैं."
बॉलीवुड की नई कैटफ़ाइट

पिछले साल के 'कॉफ़ी विद करण' के सीज़न में और दीपिका पादुकोण एक साथ शो पर आए थे. जहां दोनों ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की और ख़ास तौर पर रणबीर कपूर की ख़ूब खिंचाई की.
(<link type="page"><caption> अमिताभ को पछाड़ा दीपिका पादुकोण ने</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/03/140326_mumbai_diary_deepika_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)
पर इस सीज़न में जब सोनम करण के शो पर पहुंची तो पता चला कि अब ये दोनों अभिनेत्रियाँ दोस्त नहीं हैं.
शो पर जब करण ने सोनम से पुछा कि ऐसी कौन सी चीज़ है जो दीपिका के पास है और उनके पास नहीं? तो सोनम बोलीं "एक अच्छी पीआर कंपनी. दीपिका का प्रमोशन करने वाले लोग बहुत हो-हल्ला करते हैं."
(<link type="page"><caption> सोनम की बिकिनी और 'बेवक़ूफ़ियां'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/02/140207_sonam_kapoor_bikini_mumbai_diary_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)
आगे जब करण ने सवाल पूछा कि बताओ एक अच्छी लड़की जो अब बुरी बन गयी हो? तो सोनम ने फिर से दीपिका का नाम लिया. शायद किसी ने ठीक ही कहा है कि बॉलीवुड में दो हीरोइनें कभी दोस्त नहीं रह सकतीं.
करीना को चाहिए काम

इमेज स्रोत, AP
यूं तो के पास काम की कमी नहीं है. पर एक बार संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका छोड़ने के बाद अब करीना संजय को इम्प्रेस करना चाहती हैं.
(<link type="page"><caption> मुंबई में अब डर लगता है: करीना कपूर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/12/131221_kareena_kapoor_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)
करीना को संजय ने ‘गोलियों की रासलीला–रामलीला’ के लिए अप्रोच किया था जिसके लिए करीना ने मना कर दिया था.
पर अब जब संजय को उनकी आने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए कोई चेहरा नहीं मिल रहा तो करीना संजय का ध्यान अपनी तरफ़ खींचने की कोशिश कर रही हैं.
(<link type="page"><caption> चाचा ऋषि, भतीजी करीना से नाराज़ ?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/12/131206_mum_diary_rishi_kareena_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>)
हाल ही में करीना ने संजय लीला भंसाली की आने वाली फ़िल्म 'गब्बर' के लिए एक आइटम सॉन्ग भी किया है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












