क्यों नहीं होगी आमिर की 'पीके' जून में रिलीज़?

इमेज स्रोत, AFP
राजकुमार हिरानी निर्देशित और आमिर ख़ान अभिनीत फ़िल्म 'पीके' जून नहीं बल्कि दिसंबर में रिलीज़ होगी. ख़बरें थीं कि आमिर के अपने टीवी शो 'सत्यमेव जयते' में व्यस्त होने की वजह से फ़िल्म की रिलीज़ टाल दी गई है.
मुंबई में एक समारोह में मौजूद फ़िल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फ़िल्म की रिलीज़ में देरी की असल वजह बताई.
उन्होंने कहा, "दरअसल क्रिसमस पर आमिर की फ़िल्में बहुत अच्छा करती हैं. उनके लिए लकी रहा है क्रिसमस. त्यौहार का सीज़न रहता है. और जून मेरे लिए थोड़ा टाइट हो रहा था. तो हमने मिल-जुलकर क्रिसमस का टाइम निर्धारित किया."
'पीके' से उम्मीद
राजकुमार हिरानी और आमिर ख़ान की जुगलबंदी वाली फ़िल्म '3 इडियट्स' साल 2009 के क्रिसमस पर ही रिलीज़ हुई थी और इसने धूम मचा दी थी.
'3 इडियट्स' ने भारत के अलावा विदेशों में भी ज़बरदस्त कमाई की थी और फ़िल्म को आलोचकों की ओर से भी काफी सराहना मिली थी. इसी वजह से इनकी फ़िल्म 'पीके' का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है.
फ़िल्म में संजय दत्त की भी अहम भूमिका है. इस बारे में राजकुमार हिरानी ने बताया, "फ़िल्म में संजय दत्त वाला हिस्सा उनके जेल जाने से पहले ही शूट कर लिया गया था. इसलिए इस बारे में हमें कोई दिक़्क़त नहीं हुई."

इमेज स्रोत, Aamir Khan Productions
ये फ़िल्म एक पॉलिटिकल सैटायर (राजनीतिक कटाक्ष) है जिसमें अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत के भी अहम रोल हैं.
राजकुमार हिरानी मेलबर्न फ़िल्म फ़ेस्टिवल के सिलसिले में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मौजूद थे. इस फ़ेस्टिवल में चुनिंदा भारतीय फ़िल्में दिखाई जाती हैं. समारोह इसी साल मई में आयोजित होगा.
'ऑस्कर दूर नहीं'
इसी समारोह में उनके साथ अभिनेत्री विद्या बालन भी मौजूद थीं.
विद्या ने इस मौक़े पर हंसते हुए कहा कि वो दिन दूर नहीं जब ऑस्कर भी उनकी पकड़ में होगा.

इमेज स्रोत, Hoture Images
उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी पद्मश्री जैसा बड़ा सम्मान मिलेगा. लेकिन वो मिल गया. उसी तरह से मैंने सोचा नहीं कि ऑस्कर कभी मिलेगा. तो हो सकता है कि ऑस्कर भी कभी पहुंच में हो."
विद्या बालन की फ़िल्म 'शादी के साइड इफ़ेक्ट्स' पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई और इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












