लिज हर्ले का क्लिंटन के साथ अफेयर से इनकार

इमेज स्रोत, PA
अभिनेत्री लिज़ हर्ले और पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की एक फैंसी ड्रेस पार्टी में ली गईं तस्वीरें ब्रितानी अख़बारों की सुर्खियां बनी हुई हैं.
इससे पहले लिज़ हर्ले के ब्वॉयफ्रैंड रहे हॉलीवुड अभिनेता टॉम साइज़मोर ने एक साक्षात्कार के दौरान लिज़ हर्ले और क्लिंटन के बीच कथित <link type="page"><caption> अफेयर</caption><url href="http://www.mirror.co.uk/all-about/bill%20clinton%20and%20liz%20hurley%20%27affair%27" platform="highweb"/></link> की बात कही थी.
लिज़ हर्ले ने इस ख़बर का खंडन किया है कि राष्ट्रपति के रूप में क्लिंटन के कार्यकाल के दौरान उनके बीच ऐसा कोई संबंध था.
इसके बाद पत्रकारों ने उनकी नौ वर्ष पुरानी तस्वीरें निकालीं.
"पूरी तरह से झूठ"
यह ख़बर ऐसे समय आई है जब बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने की तैयारी कर रही हैं.
अख़बार 'डेली स्टार' के मुताबिक लिज़ हर्ले ने अपने पूर्व ब्यॉवफ्रेंड टॉम साइज़मोर के आरोपों को 'हास्यास्पद मूर्खता' और 'पूरी तरह से झूठ' बताया है.
हर्ले ने एक अमरीकी वेबसाइट के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की बात भी कही है.
इस वेबसाइट ने ही फ़िल्म 'सेविंग प्राइवेट रेयान' के अभिनेता टॉम साइज़मोर के <link type="page"><caption> साक्षात्कार का टेप</caption><url href="http://www.dailyrecord.co.uk/entertainment/liz-hurley-ex-boyfriend-tom-3114453" platform="highweb"/></link> सार्वजनिक किया था.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












