2014 में इन फ़िल्मों पर होगी सबकी नज़र

साल 2013 में बॉलीवुड ने नए आयाम छुए. ये पहली बार हुआ जब एक नहीं बल्कि तीन-तीन फ़िल्मों ने 200 करोड़ रुपए के आंकड़े को छुआ. कई कम बजट की फ़िल्मों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ बटोरा.
साल 2014 में भी बॉलीवुड अपनी कमर कस के तैयार है. एक नज़र उन फ़िल्मों पर जिन पर होगी सबकी नज़र.
'शोले थ्री डी':

भारतीय फ़िल्म इतिहास की सबसे यादगार फ़िल्मों में एक 'शोले' को थ्री डी में बदल कर रिलीज़ किया जा रहा है. साल 1975 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में देखने का युवा दर्शकों के सामने सुनहरा मौक़ा होगा.
थ्री डी तकनीक में फ़िल्म कितनी आकर्षक बन पाई है ये देखना होगा. साथ ही बॉक्स ऑफ़िस पर ये कितनी चलती है ये भी देखना होगा. फ़िल्म समीक्षक नम्रता जोशी कहती हैं, "शोले तो शोले ही है. इसे मैं कतई मिस करने की सलाह नहीं दूंगी."
'डेढ़ इश्क़िया':
'इश्क़िया' की कामयाबी के बाद निर्देशक अभिषेक चौबे लेकर आ रहे हैं . फ़िल्म से काफ़ी उम्मीदें हैं क्योंकि माधुरी दीक्षित के इसमें आने से लोगों की फ़िल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.
नम्रता जोशी के मुताबिक़ 'इश्क़िया' एक बेहतरीन फ़िल्म थी और उसके संवाद भी बड़े चुटीले थे. नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की जुगलबंदी फिर से देखना दिलचस्प होगा.
'जय हो':
सलमान ख़ान की फ़िल्म रिलीज़ होना उनके प्रशंसकों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं. वर्ष 2013 में हालांकि सलमान, दर्शकों के सामने अपने टीवी शो के ज़रिए ही रूबरू हुए लेकिन साल 2014 की शुरुआत में ही वो सामने होंगे अपनी फ़िल्म'जय हो' को लेकर.
साल भर के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर सलमान को देखने के लिए दर्शकों के मन में ज़बरदस्त उत्सुकता है. देखना है कि सलमान लोगों की अपेक्षाओं पर कितने खरे उतर पाते हैं.
'पीके':

'3 इडियट्स' की शानदार कामयाबी के बाद एक बार फिर सबकी नज़रें हैं आमिर ख़ान-राजकुमार हीरानी की इस जुगलबंदी पर.
'धूम-3' की सुपर कामयाबी के बाद एक बार फिर आमिर ख़ान का सितारा बुलंदी पर है. ऐसे में 'पीके' को लेकर लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
इस फ़िल्म के अलावा आमिर ख़ान अपने टीवी कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' का दूसरा संस्करण लेकर भी दर्शकों के सामने आएंगे.
'हैप्पी न्यू ईयर':
'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' के बाद निर्देशक फ़राह ख़ान और अभिनेता की साथ में ये तीसरी फ़िल्म होगी. 'चेन्नई एक्सप्रेस' की बेहतरीन कामयाबी के बाद एक बार फिर शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ दिखेगी.
फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ ये फ़िल्म साल 2014 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक बन सकती है. इसे लेकर दर्शकों के मन में ज़बरदस्त उत्सुकता है.
इनके अलावा रणबीर कपूर की 'जग्गा जासूस', अजय देवगन की 'सिंघम 2', फ़रहान अख़्तर-विद्या बालन की 'शादी के साइड इफ़ेक्ट्स' और यशराज बैनर की 'गुंडे' पर भी होंगी सबकी नज़रें.
बॉक्सर मेरी कॉम के जीवन पर आधारित संजय लीला भंसाली की फ़िल्म को लेकर भी लोगों के मन में उत्सुकता है जिसमें मुख्य भूमिका प्रियंका चोपड़ा निभा रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












