संजय दत्त को जेल से दो हफ़्ते की छुट्टी

अभिनेता संजय दत्त को दो हफ़्ते के लिए जेल से बाहर आने की इजाज़त मिल गई है. वो पुणे की येरवडा जेल से मुंबई स्थित अपने घर की ओर रवाना हो चुके हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ स्वास्थ्य संबंधी वजहों से संजय दत्त को ये अनुमति मिली है.
संजय दत्त ने अगस्त महीने में ही सेहत संबंधी वजहों से एक महीने की छुट्टी की अर्ज़ी दी थी जिसे उस वक़्त नामंज़ूर कर दिया गया था.
इसी वजह से वो राखी भी घर में नहीं मना पाए थे.
सज़ा
फ़िलहाल संजय दत्त 1993 मुंबई ब्लास्ट से जुड़े एक मामले में 42 महीने की सज़ा काट रहे हैं.
उन्होंने इसी साल मई में मुंबई के टाडा कोर्ट के समक्ष आत्म समर्पण किया था. बाद में उन्हें पुणे की येरवडा जेल में शिफ़्ट कर दिया गया था.
इससे पहले पिछले सप्ताह जेल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में संजय दत्त को हिस्सा लेना था लेकिन बाद में सुरक्षा वजहों से वो कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
ये कार्यक्रम क़ैदियों और उनके परिवार वालों की बेहतरी के लिए फ़ंड इकट्ठा करने के उद्देश्य से आयोजित होना था.
संजय के फ़िल्मी करियर की बात करें तो जेल जाने के बाद उनकी दो फ़िल्मों 'पुलिसगिरी' और 'ज़ंजीर' रिलीज़ हो चुकी हैं. लेकिन दोनों ही फ़िल्मों को नाकामयाबी झेलनी पड़ी.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












