'सत्यन्वेषी ब्योमकेश बक्शी' बड़े पर्दे पर

'ब्योमकेश बक्शी
इमेज कैप्शन, टीवी पर 90 के दशक में आने वाले धारावाहिक 'ब्योमकेश बक्शी' का एक दृश्य.

90 के दशक में टेलीविज़न पर जासूसी धारावाहिक 'ब्योमकेश बक्शी' ने धूम मचा दी थी.

सरदेंदु बनर्जी के लिखे इस जासूसी चरित्र पर आधारित था ये टीवी सीरियल जिसे मशहूर फिल्मकार बासु चटर्जी ने बनाया था और 'सत्यन्वेषी' ब्योमकेश बक्शी की मुख्य भूमिका निभाई थी रजित कपूर ने.

वैसे तो इस चरित्र को कई बार बंगाली फिल्मों में उतारा जा चुका है लेकिन पहली बार अब इस पर हिंदी फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है.

इसे फिल्मकार दिबाकर बनर्जी, यशराज बैनर के साथ मिलकर बना रहे हैं. फिल्म का निर्देशन भी दिबाकर बनर्जी ही करेंगे.

सपना

बीबीसी से खास बात करते हुए दिबाकर ने कहा, "मैं 25 सालों से ब्योमकेश बक्शी पर फिल्म बनाने का सपना देख रहा हूं. बचपन से हम ब्योमकेश बक्शी की कहानियां पढ़ते आ रहे हैं. इनमें बड़ा रोमांच होता था. इसका कुल 13 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है. इसलिए मैं इसे लेकर बड़ा रोमांचित महसूस कर रहा हूं."

ब्योमकेश बक्शी की केंद्रीय भूमिका के लिए दिबाकर ने सुशांत सिंह राजपूत को चुना जो अपनी फिल्म 'काय पो छे' को लेकर खासी वाहवाही बटोर चुके हैं.

उनके चयन पर दिबाकर ने कहा, "मैं ब्योमकेश बक्शी के युवा रूप को दिखाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरा ब्योमकेश बिलकुल मॉडर्न हो, ग्लैमरस हो, रोमांटिक हो. इस वजह से मैंने सुशांत को चुना."

फिल्म ही क्यों ?

दिबाकर ने बताया कि ब्योमकेश बक्शी को सरदेंदु बनर्जी ने 30 के दशक में लिखा और अपनी फिल्म में वो 40 के दशक के कोलकाता को दिखाएंगे.

सुशांत सिंह राजपूत
इमेज कैप्शन, दिबाकर की फिल्म में ब्योमकेश बक्शी का किरदार सुशांत सिंह निभाएंगे.

इसमें एक्शन और स्टंट भी होंगे और ये काफी बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा इसलिए इसे टीवी सीरियल नहीं बल्कि फिल्म के रूप में बनाने का सोचा.

<link type="page"><caption> (सिनेमा में असली चेहरे)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/07/120704_realfaces_ks.shtml" platform="highweb"/></link>

दिबाकर ने कहा, "टीवी धारावाहिक ब्योमकेश बक्शी में रजित कपूर ने शानदार काम किया था. मैं जानता हूं कि काफी लोग इस किरदार से उनका चेहरा जोड़कर देखते हैं. लेकिन पुराने परसेप्शन तो तोड़ने ही पड़ते हैं. हम ब्योमकेश बक्शी को बिलकुल नए अंदाज़ में दिखाएंगे."

रजित की राय

टीवी सीरियल के ब्योमकेश, रजित कपूर ने कहा, "वैसे तो कई बंगाली फिल्में इस किरदार पर पहले ही बन चुकी हैं. इसलिए ये कोई नई बात हो नहीं रही है. लेकिन मैं ब्योमकेश बक्शी बनाने वाली इस नई टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. मैं इस किरदार पर अपना इतना हक़ नहीं समझता कि कोई दूसरा बनाए तो मुझे बुरा लगे."

रजित कपूर मानते हैं कि असल में ये किरदार ही इतना शक्तिशाली है कि लोगों को खूब भाता है.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)