अपने पत्ते धीरे-धीरे खोलूंगी: ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा
    • Author, रेखा ख़ान
    • पदनाम, फ़िल्म पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

25 साल की ऋचा चड्ढा ने अनुराग कश्यप की फिल्म <link type="page"><caption> 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/08/120808_gow2_review_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> में एक अधेड़ उम्र महिला का किरदार निभाया है. इससे पहले वो दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' में हीरोइन नीतू चंद्रा की बड़ी बहन का रोल निभा चुकी हैं.

<link type="page"><caption> (बोल्ड रोल पर ऋचा की राय)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/08/120801_richa_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>

अब उनकी एक और लीक से हटकर फिल्म आने वाली है 'फुकरे'.

क्या उन्हें इस बात का डर नहीं है कि उन पर ऐसे ही रोल करने का ठप्पा ना लग जाए, और वो कमर्शियल फिल्मों में अपनी उम्र के हिसाब से ही रोल ना कर पाएं?

इस सवाल के जवाब में ऋचा चड्ढा ने कहा, "एक कलाकार को तो हर तरह के रोल करने चाहिए. चिंता मत करिए मैं आने वाली कुछ फिल्मों में मुख्य हीरोइन का रोल कर रही हूं. धीरे-धीरे अपने पत्ते खोलूंगीं."

हुमा से तुलना

ऋचा कहती हैं कि एक कलाकार को धीरे-धीरे अपने पत्ते खोलने चाहिए.
इमेज कैप्शन, ऋचा कहती हैं कि एक कलाकार को धीरे-धीरे अपने पत्ते खोलने चाहिए.

ऋचा चड्ढा ने आगे कहा कि वो चरित्र यानी कैरेक्टर रोल नहीं निभाना चाहतीं क्योंकि ऐसे रोल करने से किसी भी कलाकार का करियर ज़्यादा नहीं खिंच पाता.

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में लगभग उन्हीं की उम्र की अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी भी थीं जिन्होंने फिल्म में ऋचा की बहू का किरदार निभाया. उसके बाद हुमा ने एक थी डायन और लव शव ते चिकन खुराना जैसी फिल्म में रोमांटिक किरदार निभाए.

तो क्या ऋचा इस रेस में हुमा से पिछड़ती हुई लग रही हैं. इसके जवाब में ऋचा बोलीं, "मुझसे तो लोग हुमा और अनुराग के अफ़ेयर के बारे में ही पूछते रहते हैं. मैं उनसे बोलती भी हूं कि मुझसे क्यों पूछते हो, हुमा से ही पूछो ना."

"और रही बात करियर की, तो हुमा भी अच्छी अभिनेत्री हैं. और इस तरह से दो कलाकारों के बीच मुक़ाबले की बातें मीडिया में आना कोई नई बात नहीं है. हम दोनों अपना-अपना काम कर रहे हैं और ख़ुश हैं."

अनुराग कश्यप की सलाह

ऋचा कहती हैं कि उनके करियर को संवारने में अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी जैसे फिल्मकारों का अहम योगदान रहा है.
इमेज कैप्शन, ऋचा कहती हैं कि उनके करियर को संवारने में अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी जैसे फिल्मकारों का अहम योगदान रहा है.

ऋचा कहती हैं कि उनके रोल को संवारने में अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी जैसे फिल्मकारों का बड़ा हाथ रहा है.

वो कहती हैं, "गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए जब मुझे कई अवॉर्ड्स मिले तो अनुराग ने मुझे समझाया कि स्टार किड्स को एक फिल्म करके ही जो हासिल हो जाता है उसे हासिल करने के लिए तुम्हें पांच फिल्में करनी पड़ेंगी. इसलिए ज़्यादा फैलो मत."

ऋचा की आने वाली फिल्म है 'फ़ुकरे', जिसके निर्माता फ़रहान अख़्तर हैं. फिल्म में वो भोली पंजाबन नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो थोड़ा नकारात्मक किस्म का था.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए क्लिक करें. आप हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पेज</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आकर अपनी राय रख सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर हमें फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)