अनिल को क्यों गैंगस्टर धमकी देते थे?

अनिल कपूर
इमेज कैप्शन, अनिल कपूर की आने वाली फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' है.

तीन दशकों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय अनिल कपूर की कलाकार बिरादरी के बारे में जो राय है उसे सुनकर थोड़ी हैरानी हो सकती है. लेकिन अनिल बाकायदा अपनी बात को विस्तार से समझाते भी हैं.

वो कहते हैं, "हम कलाकार बिरादरी के लोग दरअसल भांड हैं. हम नाचते हैं गाते हैं, लोगों का मनोरंजन करते हैं. हंसाते हैं, रुलाते हैं और घर चले जाते हैं."

अनिल मीडिया से बात कर रहे थे अपनी आने वाली फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' के बारे में और उन्होंने खुलकर अपने करियर के बारे में भी बातें कीं. ये फिल्म 80 के दशक के मशहूर गैंगस्टर मान्या सुर्वे के किरदार पर आधारित है जिसमें अनिल कपूर एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं.

<link type="page"><caption> सनी लियोनी का अंदाज़</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130322_shootoutatwadala_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>

अनिल कपूर ने इससे पहले खुद 'तेज़ाब', 'ज़िंदगी एक जुआ', 'बेनाम बादशाह', 'त्रिमूर्ति' और 'मुसाफिर' जैसी कई फिल्मों में चोर और गैंग्स्टर की भूमिका निभाई है. भला इस तरह के रोल की तैयारी वो कैसे करते थे. इसका जवाब अनिल कपूर ने बड़े दिलचस्प अंदाज़ में दिया.

अनिल ने बताया, "मैं अपने किरदार को रियल बनाने के लिए जेल जाकर अपराधियों और अंडरवर्ल्ड के लोगों से मिलता था. तो फिर कुछ दूसरे गैंगस्टर्स मुझे धमकी देते कि ओए अनिल, तू फलां की गैंग ज्वाइन कर रहा है. ऐसा करना मत. तब मैं उन्हें समझाता कि रोल की तैयारी के सिलसिले में मैं उनसे मिला. इससे ज़्यादा मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं है."

फिटनेस

54 साल के अनिल कपूर कैसे अपने आपको फिट रखते हैं. कैसे वो अपनी से आधी उम्र की हीरोइन के साथ भी पर्दे पर रोमांस करते हुए सहज लगते हैं.

<link type="page"><caption> बेटी पर अनिल कपूर की राय</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/01/130104_anilkapoor_sonamkapoor_ks.shtml" platform="highweb"/></link>

इसका जवाब देते हुए अनिल कपूर कहते हैं, "शायद ये ऊर्जावान रहने का, फिट दिखने का गुण मुझे विरासत में मिला. मेरे दादा जी भी 90 साल से ज़्यादा जिए. मेरे पिताजी 86 सालों तक ज़िंदा थे. उनके खासे घने बाल थे. शायद यही वजह है. वर्ना मैं अपने को फिट रखने के लिए कोई खास मेहनत नहीं करता हूं. खाने-पीने का शौकीन हूं."

वो ये ज़रूर कहते हैं कि थोड़ी बहुत एक्सरसाइज़ और हमेशा खुश रहने की आदत से ही वो अपने आपको जवां महसूस करते हैं.

शूटआउट एट वडाला

कई सितारों से सजी संजय गुप्ता निर्देशित 'शूटआउट एट वडाला' एक मई को रिलीज़ हो रही है.

इसमें मान्या सुर्वे नाम के गैंगस्टर की भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई है.

अनिल कपूर और जॉन अब्राहम के अलावा इसमें तुषार कपूर, मनोज वाजपेयी, सोनू सूद की मुख्य भूमिका है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने एक आइटम सॉन्ग पेश किया है.

ये फिल्म 1980 के दशक में मुंबई में हुए एक एनकाउंटर पर आधारित है.