बबली बदमाश प्रियंका !

'बबली बदमाश है'. ये गाना है आने वाली फिल्म शूटआउट ऐट वडाला का. जो प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया जाएगा.
फिल्म में प्रियंका सिर्फ इस गाने में होंगी. अपने इस पहले 'आइटम सॉन्ग' को लेकर प्रियंका बहुत उत्साहित हैं. शूटआउट एट वडाला की निर्माता एकता कपूर हैं.
कोलकाता में पत्रकारों से मुखातिब प्रियंका बोली, "मैं लंबे समय से एकता के साथ काम करने की इच्छुक थी. हालांकि मैं अब तक आइटम सॉन्ग करने को लेकर बहुत ज़्यादा उत्साहित नहीं रही हूं लेकिन एकता इस बात पर अड़ी रहीं कि मुझे ये गाना करना ही होगा. इस वजह से मैंने उनके साथ काम करने के इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया."
शूटआउट ऐट वडाला का निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं और इसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, मनोज वाजपेई, तुषार कपूर, सोनू सूद और कंगना रनाउत की अहम भूमिका है. फिल्म एक मई को रिलीज़ हो रही है.
पहला आइटम सॉन्ग
प्रियंका के करियर में ये पहला मौका होगा जब वो कोई आइटम सॉन्ग कर रही हैं.
हालांकि बॉलीवुड में उनकी प्रतिस्पर्धी मानी जाने वाली करीना कपूर और कटरीना कैफ कई मर्तबा आइटम सॉन्ग्स कर चुकी हैं.
प्रियंका फिलहाल कोलकाता में यशराज बैनर की फिल्म 'गुंडे' की शूटिंग कर रही हैं.
इसके अलावा प्रियंका, 1973 की सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' के रीमेक में काम कर रही हैं, जिसमें वो माला का किरदार निभा रही हैं जो पुरानी 'जंजीर' में जया बच्चन (भादुरी) ने निभाया था. फिल्म के हीरो रामचरन तेजा हैं.
प्रियंका, फिल्म क्रिश (2006) के सीक्वल क्रिश 3 में भी काम कर रही हैं जिसमें ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.












