पहले शाहरुख़ का आर्टिकल पढ़िए:प्रियंका चोपड़ा

बींग ए ख़ान - अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के इस लेख के बाद भारत-पाकिस्तान के राजनेताओं के बीच बहस छिड़ गई.
वहीं जब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से <link type="page"> <caption> शाहरुख़ के इस लेख </caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/01/130129_shahrukh_vk.shtml" platform="highweb"/> </link>के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो पत्रकार को जवाब में मिला एक और सवाल - क्या आपने वो आर्टिकल पढ़ा है?
शाहरुख से जुड़ा ये ताजा विवाद आउटलुक टर्निंग प्वाइंट्स नाम की एक पत्रिका में उनके एक लेख को लेकर खड़ा हुआ है जिसमें उन्होंने लिखा था कि भारत में मुसलमान होने की कुछ समस्याएं भी हैं.
कृप्या आर्टिकल पढ़ें
एक टीवी चैनल के पत्रकार ने कहा कि शाहरुख़ ने लिखा है कि 9/11 के बाद भारत में मुसलमान सुरक्षित महसूस नहीं करते.
इस पर प्रियंका ने कहा "मुझे लगता है कि कुछ भी कहने से पहले आपको वो आर्टिकल पढ़ लेना चाहिए जो शाहरुख़ ने लिखा है. मैंने उसे पढ़ा है और उन्होंने ऐसा कहीं नहीं लिखा और ना ही कभी बोला कि वो भारत में असुरक्षित हैं."
प्रियंका के मुताबिक सेलिब्रिटी कई बार आसान निशाना बन जाते हैं. ख़ासतौर पर किसी भी मुद्दे को हवा देने के लिए सेलिब्रिटी का इस्तेमाल किया जाता है.
प्रियंका का कहना है कि इस जाल में फंसने से बेहतर होगा कि प्रेस असलियत बताए ताकि लोगों को समझ पाए कि सच क्या है.
प्रियंका ख़ान होती तो ?
जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि अगर चोपड़ा की जगह वो प्रियंका ख़ान होती तो विवादों में ज़्यादा घिरी होती तो जवाब था, "मैं चोपड़ा होकर भी काफी विवादों में रहती हूं. कृपया बात का बतंगड़ ना बनाएं. भारत जैसे देश में एकता और धर्म को लेकर, आखिरी नाम को लेकर किसी भी तरह की बात बनाना सही नहीं है."
बीते दिनों मीडिया में प्रियंका और शाहरुख़ के बीच बढ़ती कथित नज़दीकियों की ख़बर सुर्खियों में रही.
पिछले दिनों दोनों कलाकारों ने एक अवॉर्ड समारोह में प्रस्तुति भी दी थी. इस बारे में जब प्रियंका से पूछा गया तो उन्होंने कहा "मैं लगभग हर अवॉर्ड समारोह में परफॉर्म करती हूं और अपने कई सह-कलाकारों के साथ करती हूं. लोग बातें करते रहते हैं, मुझे किसी तरह की सफाई देने की ज़रूरत नहीं है."
फिलहाल प्रियंका भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर आधारित फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं.












