उत्तेजक गाना करना चाहती हैं अदिति राव हैदरी

'लंदन पेरिस और न्यूयॉर्क' में गाना गा चुकी और मर्डर 3 से चर्चा में आई अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की चाहत है कि वो एक बेहद उत्तेजक आइटम नंबर करें.
अदिति राव हैदरी शास्त्रीय नृत्य में पारंगत है और नृत्य पर आधारित तमिल फिल्म 'श्रीनगरम' कर चुकी हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अदिति राव हैदरी ने कहा, "मैं अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में एक आइटम नंबर करना चाहती हूं, गाना उत्तेजक होना चाहिए और उसमें कुछ देसीपन होना चाहिए. मैं पारंगत शास्त्रीय नृत्यांगना हूं, तो मुझे लगता नहीं कि किसी तरह की दिक्कत पेश आएगी."
महेश भट्ट निर्मित उनकी फिल्म <link type="page"> <caption> मर्डर 3</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/02/130214_pic_gall_murder3_pkp.shtml" platform="highweb"/> </link> हाल ही में रिलीज़ हुई जिसमें उनके और रणदीप हुडा के बीच कई अंतरंग दृश्य फिल्माए गए थे. फिल्म ने उन्हें खासी सुर्खियां दिलाईं. <link type="page"> <caption> </caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/01/130109_mahesh_bhatt_pkp.shtml" platform="highweb"/> </link>
<link type="page"> <caption> मर्डर 3 पर महेश भट्ट </caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/01/130109_mahesh_bhatt_pkp.shtml" platform="highweb"/> </link>
दिल्ली 6 से शुरुआत
अदिति ने, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म दिल्ली 6 में एक छोटे से रोल से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया.
फिर उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार में एक छोटा सा रोल किया.
अदिति को सुधीर मिश्रा की फिल्म ये साली ज़िंदगी में एक बड़ा रोल मिला उसके बाद उन्होंने अली ज़फर के साथ रोमांटिक फिल्म लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क में मुख्य भूमिका निभाईजैसी फिल्में कीं.
अपने करियर के बारे में बात करते हुए वो कहती हैं, "इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था. मुझे जो करना था खुद करना था. भले ही मैंने कोई धमाकेदार शुरूआत नहीं की, लेकिन धीरे-धीरे ही सही मैं अपनी पहचान बनाती जा रही हूं."
अदिति की आने वाली फिल्म हैं 'नाम है बॉस', जिसमें वो अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर रही हूं. ये फिल्म मलयालम फिल्म 'पोक्करी राजा' का रीमेक है.












