निजी ज़िंदगी पर सवाल ना पूछें: चित्रांगदा

चित्रांगदा सिंह अपने व्यस्त फिल्मी करियर पर खुलकर बात करती हैं लेकिन जब उनसे निजी ज़िंदगी से संबंधित सवाल पूछे जाएं तो वो थोड़ा असहज हो जाती हैं और फिर विनम्रतापूर्वक कह भी देती हैं कि उन्हें ऐसे सवालों से सख्त आपत्ति है.
चित्रांगदा उन बेहद चंद अभिनेत्रियों में हैं जो शादी के बाद भी लगातार व्यस्त हैं, बल्कि उन्होंने तो अपना फिल्मी करियर ही शादी के बाद शुरू किया.
मीडिया में लगातार खबरें आती रहती हैं कि उनके गोल्फर पति ज्योति रंधावा इस बात से खुश नहीं है. इसी वजह से दोनों के बीच कथित तनाव की बातें भी उठती रहती हैं.
बीबीसी ने जब इस बारे में चित्रांगदा से जानना चाहा तो वो बोलीं, "मैं जो भी कहूंगी मीडिया को तो मानना है नहीं. उसे तो बस मसालेदार खबरें चाहिए. इसलिए मैं कुछ नहीं बोलूंगी."
<link type="page"> <caption> यौन उत्पीड़न पर चित्रांगदा के विचार</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/01/121231_chitrangadasingh_inkaar_ks.shtml" platform="highweb"/> </link>
चित्रांगदा ने आगे ये ज़रूर स्वीकार किया कि उनकी ज़िंदगी एक आदर्श ज़िंदगी नहीं है और कुछ समस्याएं उनके साथ ज़रूर हैं.
वो कहती हैं, "मेरे पति के साथ मेरे तनाव की जो भी खबरें आती रहती हैं वो ग़लत हैं. कुछ समस्याएं ज़रूर हैं लेकिन किसकी ज़िंदगी में मुश्किलें नहीं होतीं. मैं अपना काम कर रही हूं. अपनी ज़िम्मेदारियां निभा रही हूं. मुश्किलें ज़रूर हैं लेकिन उसके लिए क्या मैं अपने आपको मार लूं."
जॉन के साथ अफेयर की खबरें बकवास
चित्रांगदा इन दिनों मसरुफ हैं अपनी आने वाली फिल्म 'आई मी और मैं' के प्रमोशन में. फिल्म में वो जॉन अब्राहम के अपोज़िट काम कर रही हैं.

जॉन के साथ इससे पहले उन्होंने फिल्म 'देसी ब्वॉयज' फिल्म भी की थी तब दोनों के रोमांस की खबरें उड़ी थीं. तो क्या इस बार जॉन के साथ काम करने में क्या वो असहज रहीं.
इस पर चित्रांगदा का जवाब था, "बिलकुल नहीं. मैंने और जॉन ने कभी इस बारे में बात ही नहीं की. हमें मालूम था कि ऐसी बेसिर पैर की बातों पर क्या वक़्त बर्बाद करना."
शादी के बाद करियर
शादी के बाद फिल्मों में काम करने का विचार कैसे आया. इस पर चित्रांगदा ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में अपने बारे में, अपने करियर के बारे में ज़्यादा सोचा नहीं.
लेकिन बाद में उन्हें लगा कि अब खुद पर फोकस करने का वक़्त आ गया है, "मुझे लगा कि अब अपनी पहचान बनाने के लिए मुझे फिल्में करनी ज़रूरी हैं. हालांकि इससे पहले भी मुझ पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं थी. मैंने अपनी पहली फिल्म करने के बाद जो लंबा ब्रेक लिया था वो भी मेरा खुद का फैसला था, लेकिन बाद में मुझे लगा कि अब फौरन फिल्मों में वापसी करनी चाहिए. मेरे पास ओनिर की 'सॉरी भाई' का ऑफर आया जो मैंने झट से कबूल कर लिया."
चित्रांगदा की आखिरी रिलीज़ फिल्म <link type="page"> <caption> 'इनकार</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/01/130118_inkaar_filmreview_ks.shtml" platform="highweb"/> </link>' थी जिसमें वो अर्जुन रामपाल के साथ मुख्य भूमिका में थीं. सुधीर मिश्रा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही. चित्रांगदा के मुताबिक उन्हें इस बात से काफी दुख पहुंचा. लेकिन वो अब भी 'इनकार' को अपनी पसंदीदा फिल्मों में से एक मानती हैं.












