जूही चावला का गुलाबी गैंग!

जूही चावला,अभिनेत्री
इमेज कैप्शन, जूही चावला फिल्म गुलाबी गैंग में नज़र आएंगी

हिंदी फिल्मों में अपनी हंसी और चुलबुलेपन के लिए मशहूर अभिनेत्री जूही चावला बहुत जल्द फिल्म 'गुलाबी गैंग' में नज़र आएंगी.

सन ऑफ सरदार में पम्मी का किरदार निभाने के बाद 'गुलाबी गैंग' जूही की अगली फिल्म होगी जिसके निर्माता रा वन बनाने वाले अनुभव सिन्हा है.

जूही कहती हैं 'मैं इस फिल्म में जो कुछ कर रही हूं वो एकदम अलग कर रही हूं. सन ऑफ सरदार की पम्मी एक तरफ और गुलाबी गैंग का किरदार उससे एकदम अलग होगा.'

अपने फिल्मी करियर में कई रोमांटिक रोल निभाने के बाद अब जूही कोई रोमांटिक फिल्म करने के मूड में नहीं हैं.

45 वर्षीय जूही का कहना है "अगर कोई अब मुझे रोमांटिक रोल दे तो मैं गायब हो जाऊं. अब ये सब मुझसे नहीं होता.

मुझे ऐसे रोल से अब ज़रा नफरत सी हो गई है. वक्त के साथ हम सब परिपक्व हो जाते हैं और रोल भी हमें ऐसे ही चुनने चाहिए."

जहां तक हीरो द्वारा रोमांटक भूमिका करने की बात है, जूही के मुताबिक "आप ही लोग 40 पार हीरो के रोमांटिक रोल को स्वीकार करते हैं, इसलिए वो ऐसे रोल करते हैं."

फिल्म बनाने के बदलते तरीकों के बारे में जूही कहती है "हमारे वक्त में तो वैनेटी वैन भी इतने नहीं होते थे. हम तो पेड़ के नीचे मैकअप करते थे या होटल के कमरे में. फिल्मीस्तान के स्टूडियो में पसीना बहाते बहाते गाने शूट होते थे. अब तो एसी स्टूडियो हो गए है."

पर इतने सारे बदलावों के बीच जूही ये भी मानती हैं कि फिल्म की कहानी में अब गहराई नहीं दिखती.