इरफ़ान को क्यों भूल गईं तब्बू ?

तब्बू
इमेज कैप्शन, तब्बू जल्द ही 'लाइफ ऑफ़ पाई' में नज़र आएंगी.

तब्बू की गिनती हिंदी सिनेमा की चुनिंदा अभिनेत्रियों में होती है. हो भी क्यों न. उन्होंने अपने करियर में कभी 'विजयपथ' और 'बीवी नंबर वन' जैसी कमर्शियल फिल्में की तो कभी वो 'चांदनी बार' और 'अस्तित्व' जैसी लीक से हट कर फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाती नज़र आईं.

'मक़बूल' और 'द नेमसेक' तब्बू के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से हैं और इन दोनों ही फिल्मों में तब्बू के साथ थे अभिनेता इरफ़ान खान.

अब इरफ़ान कोई छोटे मोटे कलाकार तो हैं नहीं कि उनके साथ कोई काम करे और फिर उन्हें भूल जाए. लेकिन तब्बू के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.

बात उस समय की है जब इरफ़ान ने फिल्मों में अपनी शुरुआत की ही थी. फिल्म का नाम था 'घात'. फिल्म में जहाँ तब्बू मुख्य भूमिका में थी वहीं इरफ़ान एक निगेटिव किरदार में थे. तब्बू ने ये फिल्म इरफ़ान के साथ कर तो ली लेकिन उसके बाद वो ये बात भूल गई.

तब्बू और इरफ़ान एक बार फिर बड़े परदे पर नज़र आए और फिल्म थी 'मक़बूल'. फिल्म की शूटिंग के दौरान जब इरफ़ान ने तब्बू को ये बताया कि वो तब्बू के साथ 'घात' में थे तो इस बात पर तब्बू हैरान रह गई.

हाल ही में पत्रकारों से बात करते हुए तब्बू ने बताया कि उस वक़्त अपनी हैरानी उन्होंने इरफ़ान पर कैसे ज़ाहिर की. ''घात में मेरे और इरफ़ान के साथ में कोई दृश्य नहीं थे. मक़बूल की शूटिंग के दौरान इरफ़ान ने अपने ही अंदाज़ में मुझसे कहा तुम्हें याद नहीं है मैंने तुम्हारे साथ काम किया है. मैंने आश्चर्यचकित होकर इरफ़ान से पूछा कि कब? तो उन्होंने हंसते हुए कहा देखा तुम्हें याद भी नहीं है.''

<bold>लाजवाब जोड़ी</bold>

अपनी बात को आगे कहते हुए तब्बू कहती हैं, ''खैर मक़बूल में मेरी और उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया और मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मज़ा भी आया. और फिर हमने साथ में 'द नेमसेक' की. और अब 'लाइफ ऑफ़ पाई' की है.''

भले ही तब्बू ने इरफ़ान के साथ सिर्फ चार ही फिल्में की हों पर ये बात उन्हें इरफ़ान की तारीफ करने से रोक नहीं सकती. तब्बू कहती हैं, ''इरफ़ान के साथ काम करना मुझे अच्छा लगता है. क्योंकि वो हर बार अपने किरदार में कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. वो एक अलग तरह के अभिनेता हैं. इरफ़ान की बातें बड़ी ही मज़ेदार और ज्ञानवर्धक होती हैं. मैं तो उनकी बातें सुनती रहती हूँ. वो अपने अलग रास्ते पर चल भी रहे हैं और कामयाब भी हो रहे हैं.''

हाल ही में अपना 41वां जन्मदिन मनाने वाली तब्बू जल्द ही आंग ली निर्देशित फिल्म 'लाइफ ऑफ़ पाई' में नज़र आएंगी. ये फिल्म भारत में 23 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.