हैरी पॉटर के बाद अब रोलिंग लाईं गालियों वाला उपन्यास

जेके रोलिंग हैरी पॉटर सिरीज़ के लिए मशहूर हैं
इमेज कैप्शन, जेके रोलिंग हैरी पॉटर सिरीज़ के लिए मशहूर हैं

जानी-मानी लेखिका जेके रोलिंग का ज़िक्र आते ही ज़हन में उनके हैरी पॉटर सिरीज़ के उपन्यास आते हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में लोकप्रियता की मिसाल कायम की.

लेकिन गुरुवार को जेके रोलिंग अपना पहला एडल्ट नॉवल यानी वयस्कों के लिए पहला उपन्यास जारी कर रही हैं.

‘द कैज़ुअल वेकेंसी’ नाम का उपन्यास लिखने में जेके रोलिंग ने काफी वक़्त लिया है. रोलिंग का कहना है कि ऐसा उन्होंने जानबूझ कर किया.

हैरी पॉटर सिरीज़ में उनका अंतिम उपन्यास 2007 में आया था- हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज़.

जेके रोलिंग कहती हैं कि उन्होंने वयस्क उपन्यास केवल इसलिए लिखा क्योंकि वे लिखना चाहती थीं. ये उपन्यास बड़े लोगों के लिए है और उसमें गालियाँ भी हैं.

बीबीसी के कला मामलों के संपादक ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि जब उन्होंने नए उपन्यास में गालियाँ पढ़ीं तो उन्हें थोड़ा झटका लगा क्योंकि रोलिंग को बच्चों के लिए लिखने वाली दुनिया की सबसे मशहूर लेखिका माना जाता है.

<bold>गालियाँ भी उपन्यास में</bold>

<bold/>ये उपन्यास बैरी फेयरब्रदर नाम के व्यक्ति की मौत पर केंद्रित है जिसकी अचानक मौत से पैगफ़र्ड गाँव के लोग हैरान हैं.

प्रकाशक लिटल, ब्राउन एंड को ने कहा है कि ये कहानी कॉमिक, विचारोत्तेजक और हैरत में डालने वाली है.

उपन्यास को डिकन्स की कहानियों से मिलता जुलता बताने वाली रोलिंग कहती हैं, “जब मैंने लिखना शुरू किया था तो मुझे पता था कि मैं 19वीं सदी की कहानी का समसामयिक संस्करण कर रही हूँ.”

जेके रोलिंग का कहना है कि वे दो पॉटर उपन्यासों का डाइरेक्टर्स कट लिखना चाहती हैं.

बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, “जब मैने ये उपन्यास लिखे थे तो कई बार समय नहीं होता था और मैं उन्हें ठीक से अंतिम रूप नहीं दे पाई थी. जब मैं उन्हें पढ़ती हूँ तो सोचती हूँ हे भगवान मुझे डाइरेक्टर्स कट लिखना चाहिए.”

रोलिंग मानती हैं कि हैरी पॉटर की सफलता का मतलब है कि उन्हें कुछ भी साबित नहीं करना है.

उनका कहना है, “मैं ऐसा घमंड में नहीं कर रही हूं. मेरा मतलब ये नहीं है कि मैं बतौर लेखिका और सुधार नहीं कर सकती.”

उनका अगला उपन्यास संभवतः युवा पाठकों के लिए होगा हालांकि वे ठोस रूप से कुछ नहीं बता रहीं.