ओसामा पर फ़िल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्कर विजेता हॉलीवुड निर्देशक कैथरिन बिगलो ओसामा बिन लादेन पर आधारित अपनी नई फ़िल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में कर रही हैं.
ख़बरों के मुताबिक बिगलो पिछले आठ-दस दिनों से भारत में हैं.
चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा के नेता ओसामा बिन लादेन मई 2011 में पाकिस्तान के छावनी शहर ऐबाटाबाद में अमरीकी ख़ुफ़िया तंत्र के एक अभियान में मारे गए थे.
पिछले कुछ महीनों से अमरीका और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के चलते फ़िल्मकार पाकिस्तान में शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं.
ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के अभियान पर बन रही इस फ़िल्म का अभी शीर्षक तय नहीं हुआ है. लेकिन निर्देशक बिगलो और निर्माता सोनी पिक्चर्स को उम्मीद है कि फ़िल्म इस साल अक्तूबर में रिलीज़ हो जाएगी.
कैथरिन बिगलो को 2008 की फ़िल्म हर्ट लॉकर के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्दशक का ऑस्कर मिला था. फ़िल्म, इराक़ युद्ध के एक अमरीकी बम विरोधक दस्ते के बारे में थी.
चंडीगढ़ बनाम लाहौर
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार बिगलो ने शूटिंग के लिए बुधवार को चंडीगढ़ की एक मार्किट को पाकिस्तानी शहर लाहौर का रूप दिया.
ख़बर में लिखा है, "कई दुकानों के साइनबोर्ड उर्दू में बनाए गए, ऑटोरिक्शाओं पर लाहौर की नम्बर प्लेट लगाई गई और चंडीगढ़-अंबाला के कलाकार बुरख़ा पहली महिलाएं और कुर्ता-पायाजामा, चप्पल और टोपियों में सड़कों पर चलते-फिरते नज़र आए."
एक ख़बर के मुताबिक पिछले महीने अमरीकी अधिकारी इस बात की जांच कर रहे थे कि क्या बिन लादेन के मारे जाने से जुड़ी संभावित ख़ुफ़िया जानकारी निर्देशक कैथरिन बिगलो को दी गई थी.
लेकिन बाद में अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यलय, व्हाइट हाउस, ने इस ख़बर को 'हास्यास्पद' बताया था.












