फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में दबंग का जलवा

यशराज स्टूडियो में शनिवार रात आयोजित फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार में दबंग और उड़ान फ़िल्में छाई रही.
लेकिन 'माइ नेम इज़ ख़ान' के लिए शाहरुख़ ख़ान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और काजोल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और करण जौहर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया.
उड़ान ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (क्रिटिक्स), सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले समेत सात पुरस्कार जीते.
जबकि दबंग ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म समेत छह पुरस्कारों पर कब्जा जमाया.
सर्वश्रेष्ठ संगीतकार दंबग के लिए साजिद-वाजिद को दिया गया जबकि सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार इश्किया के लिए गुलजार के नाम रहा.
प्रभावी शुरुआत के लिए सोनाक्षी सिन्हा को दबंग के लिए और रणबीर सिंह को बैंड बाजा बारात के लिए पुरस्कृत किया गया.
शीला की जवानी, तीस मार खां में कोरियॉग्राफ़ी के लिए फ़राह ख़ान को पुरस्कृत किया गया.
इस बार के फ़िल्मफे़यर पुरस्कार का संचालन इमरान ख़ान और रणबीर कपूर की जोड़ी ने किया.












