सुनील शेट्टी को ऐश्वर्या राय के बारे में क्या है मलाल?

नब्बे के दशक के मशहूर फ़िल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक लंबे अरसे के बाद पिछले साल नवंबर में ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर अपना डेब्यू किया. एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई ''धारावी बैंक'' उनकी पहली वेब सिरीज़ थी.

22 मार्च को अमेज़न प्राइम पर उनकी एक और नई वेब सिरीज़ 'हंटर-टूटेगा नहीं तोड़ेगा' रिलीज़ हो रही है. रिलीज़ से पहले बीबीसी हिंदी के लिए नयनदीप रक्षित ने सुनील शेट्टी से हालिया प्रोजेक्ट्स, निजी ज़िंदगी, बेटी आथिया शेट्टी और के.एल राहुल पर खुलकर बात की.

सुनील शेट्टी बताते हैं कि कैसे पिता की मौत के बाद का व़क्त उनके लिए सबसे मुश्किलों भरा था. करियर में ब्रेक लेकर चार सालों तक उन्होंने अपने पैरेलाइज़्ड पिता की सेवा की.

वो व़क्त और उनकी पिता की मौत के बाद का समय उनके लिए बेहद तकलीफ़देह रहा. वो समय-समय पर अब भी पिता को याद कर भावुक हो जाते हैं.

परिवार के हर फ़ंक्शन, यहां तक कि बेटी अथिया शेट्टी की शादी में भी उन्हें अपने पिता की बहुत याद आई. वहीं अथिया ने भी उन्हें उतना ही मिस किया.

अपने पिता के संघर्ष भरे दिनों को याद करते हुए वो बताते हैं, ''नौ साल की उम्र में वे रेस्तरां में क्लिनर का काम करते थे. इसके बाद वो काउंटर पर बैठने लगे. फिर वेटर बने और बाद में उसी रेस्तरां के मालिक बन गए.''

पहली फ़िल्म मिलने की कहानी

अपनी पहली फ़िल्म मिलने की कहानी पर सुनील शेट्टी कहते हैं कि वे पहले क्रिकेटर थे और उन्हें लगता था कि वे बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन कुछ ही समय बाद उन्हें एहसास हुआ कि दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है.

उन्होंने क्रिकेट के लिए मार्शल आर्ट्स भी सीखना शुरू किया था. ऐसे में वो क्रिकेटर तो नहीं बन सके पर मार्शल आर्ट्स की वजह से राजीव राय ने उन्हें उनकी पहली फ़िल्म ऑफ़र की.

'आरज़ू' नाम की ये फ़िल्म क़रीब 99 प्रतिशत पूरी हो गई थी कि आख़िर में फ़िल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बीच मतभेद हो गया और फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो पाई.

ख़ैर यहीं से उनके लिए दूसरी फ़िल्मों का रास्ता खुला और फ़िल्मी सफ़र की उनकी यात्रा शुरू हुई.

जब अभिनेत्रियों ने साथ काम करने से मना कर दिया

सुनील शेट्टी की पहली रिलीज़ फ़िल्म 'बलवान' थी. फ़िल्म की अदाकारा दिव्या भारती थीं और ये पिक्चर साल 1992 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि कई हीरोइनों ने इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी के साथ काम करने से इनकार कर दिया था.

कोई भी एक्ट्रेस एक डेब्यू करने वाले एक्टर के साथ काम करने को तैयार नहीं थी.

हालांकि, सुनील शेट्टी कहते हैं कि इस बात का उन पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा और क़िस्मत से स्टार अभिनेत्री दिव्या भारती के साथ उनकी पहली फ़िल्म रिलीज़ हुई.

करियर में उतार-चढ़ाव

करियर में आए उतार-चढ़ाव पर बात करते हुए सुनील कहते हैं कि उन्हें शुरुआत में 'वुडन', 'बंद दरवाज़ा' जैसे शब्दों से नवाज़ा जाता था. शुरू में ये सब सुन कर उन्हें काफ़ी बुरा लगता था, लेकिन बाद में उन्हें ये एहसास हुआ कि वाक़ई उन्हें ख़ुद को ट्रेन करने की ज़रूरत है.

उन्हें एक्टिंग नहीं आती थी और वो अब फ़िल्म लाइन में आने के बाद इसे नहीं सीख सकते थे. इसलिए उन्होंने ख़तरनाक स्टंट करने शुरू किए. फिर यही उनकी पहचान बन गई और वे धीरे-धीरे अपना क्राफ्ट भी सीखते गए.

अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ तुलना

सुनील शेट्टी की तरह ही अक्षय कुमार और अजय देवगन की पहचान भी एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित थी. अक्सर सुनील शेट्टी की तुलना अपने समकक्ष इन दो अभिनेताओं से की जाती थी.

लेकिन सुनील कहते हैं, ''हमारे बीच प्रतिस्पर्धा थी पर वह बहुत ही स्वस्थ थी. हमने साथ में भी काम किया. मेरे और अक्षय की लगभग बारह से चौदह फ़िल्में सुपर हिट रहीं. अजय के साथ भी ऐसा ही है. 'दिलवाले' या दूसरी कई अन्य फ़िल्में ब्लॉकबस्टर रहीं. तो वो प्रतिस्पर्धा थी भी और नहीं भी.''

ऐश्वर्या राय के साथ दो फ़िल्में नहीं हुईं रिलीज़

पहली फ़िल्म के अलावा सुनील शेट्टी के करियर की ऐसी कई फ़िल्में रहीं जो बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच पाईं. इनमें फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ की गई उनकी दो फ़िल्में भी शामिल हैं.

सुनील इन दो फ़िल्मों के रिलीज़ न हो सकने पर अफ़सोस जताते हुए कहते हैं, ''दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत लड़की के साथ मैंने दो फ़िल्में की और वो रिलीज़ नहीं हो सकीं तो ये मेरा दुर्भाग्य था.''

सलमान ख़ान के साथ रिश्ते

सुनील शेट्टी के अमूमन सभी एक्टर के साथ अच्छे रिश्ते रहे हैं. ख़ासकर सलमान ख़ान के बारे में बात करते हुए वे कहते हैं कि 'सलमान ख़ान आज इस मुकाम पर हैं क्योंकि उनका दिल वैसा है.'

''जो सलमान को जानते हैं, मैं उनको हमेशा बोलता हूं कि आपको सलमान को जानने की ज़रूरत है. आप कुछ भी मांग लो, वो उतारकर दे देगा और सलमान के साथ मेरा यही रिश्ता है.''

''हम रोज़ मिलते नहीं हैं, लेकिन प्यार इतना है कि अभी मैं फ़ोन करूं तो सलमान बोलेगा कि अन्ना, तुम कहां हो? मैं आ रहा हूं. या मैं भी उनके साथ वैसा ही हूं.''

के.एल राहुल के साथ पहली मुलाकात

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ख़ुद भी एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. बीती 23 जनवरी को भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ वे शादी के बंधन में बंध गईं.

केएल राहुल के साथ अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में सुनील शेट्टी कहते हैं, ''जब अथिया ने मुझे पहली बार राहुल से मिलवाया तो मैं बहुत ख़ुश था क्योंकि मैं उनका फ़ैन था. मुझे राहुल का खेल बहुत पसंद है. बहुत ही सुलझा हुआ लड़का है और उनमें सारी अच्छी ख़ूबियां हैं.''

''इसके अलावा अगर आप देखें तो राहुल उसी जगह पैदा हुए जहां मैं पैदा हुआ. वहीं से आता है, वही भाषा बोलता है, तो शायद मैंने ही अपनी ज़िंदगी में कभी शिद्दत से चाहा होगा कि मुझे ऐसा दामाद मिला. मैं यही बात अथिया को भी बोलता हूं कि तुम भाग्यशाली हो, जो तुम्हें ऐसा लड़का मिला. वे मेरे लिए मेरे बेटे आहान जैसे हैं.''

वहीं अथिया को पहली बार दुल्हन के रूप में देखकर क्या भावुक हुए? इस सवाल के जवाब में सुनील कहते हैं, ''बेशक, मैं रोया...शायद सौ बार रोया.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)