Oscars 2022 में रेड कार्पेट पर फ़ैशन का जलवा तस्वीरों में देखें

पिछले साल के ऑस्कर सम्मान समारोह में रेड कार्पेट की चमक कोविड महामारी की वजह से फीकी पड़ गई थी.

लेकिन इस साल का ऑस्कर्स हॉलिवुड सितारों और फैशन के साथ अब वापस अपने पुराने अंदाज़ में आ चुका है.

लिकरिस पिज़्ज़ा की अभिनेत्री अलाना हेम ने एक सिल्वर रंग की गाउन पहनी थी. उनके इस चमकती ड्रेस में सीक्विन का काम था और ड्रेस में बारीक परतें भी थीं.

इस ड्रेस के साथ उन्होंने न्यूड नेल पॉलिश लगाया और सिल्वर रंग की सैंडल पहनी थी.

हालांकि उनके इस गाउन में फिशटेल हेम नहीं था लेकिन उनकी ये ड्रेस किसी जलपरी जैसी लगती है.

अभिनेत्री जेसिका चैस्टेन भी एक सीक्विन ड्रेस में नज़र आईं. जेसिका के ड्रेस की स्कर्ट में बड़े बॉलरूम रफल थे.

जेसिका ने 'द आईज़ ऑफ टैमि फेए' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का खिताब जीता था. उस फ़िल्म में उन्होंने 1980 के शोल्डर पैड्स पहने थे.

ऑस्कर्स की रेड कार्पेट पर उनकी ये ड्रेस फिल्मों में पहने गए उनके कपड़ों से अलग है.

बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के लिए नॉमिनेटेड कोडी स्मिट-मैकफी ने रेड कार्पेट के लिए एक काली टक्स को ना चुन कर एक हल्के नीले रंग की शर्ट और सूट को चुना.

इन कपड़ों के साथ उन्होंने एक सिल्वर कलर की चेन गले में पहनी थी और साथ ही उनके कानों में सिल्वर ईयरिंग्स भी दिख रहे थे.

उन्होंने सफेद रंग की ऊंची एड़ी के जूते पहने थे जिसकी वजह से 6 फुट 1 इंच लंबे कोडी और भी लंबे लग रहे थे.

एमिलिया जोन्स सर्वेश्रेष्ठ फ़िल्म का ख़िताब जीतने वाली फ़िल्म कोडा में थीं.

टिमोथी शैलमे ने इस बार बो टाई का झंझट ही नहीं पाला और वो इस अवॉर्ड फंक्शन में शर्टलेस होकर पहुँचे.

ड्यून फ़िल्म में टिमोथी के साथ काम करने वाली अदाकारा ज़ेंडाया सिल्क की क्रॉप्ड व्हाइट शर्ट को सिल्वर सिक्विंड स्कर्ट के साथ पहने थीं.

उनके हाथों के बैंगल्स भी ध्यान खींच रहे थे.

स्पेंसर फ़िल्म में प्रिंसेज़ डियाना का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की कैटगरी में नॉमिनेटेड अदाकारा क्रिस्टन स्टीवर्ट बेहद बोल्ड अंदाज़ में दिखीं.

उन्होंने काले रंग की हॉट पैंट के साथ अनबटन्ड (बटन खुली हुई) क्रीम शर्ट पहनी थीं.

इसके ऊपर उन्होंने काले रंग का टक्स और स्टिलेटोस कैरी किया हुआ था. साथ ही बालों को साइड-स्वेप्ट स्टाइल में रखा था.

बिली एलिश अपनी फ़िल्म विक्टोरियन से प्रेरित काले रंग की फ़्लोर लेंथ गाउन में पहुंचीं.

इसके साथ उन्हें बालों का रंग भी काला रखा. उनके "नो टाइम टु डाइ" को सर्वश्रेष्ठ गाने का अवॉर्ड मिला है.

पहली बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई आरियाना डीबोस को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.

इस शो में वो लाल रंग के वाइड लेग ट्राउज़र को मैचिंग टॉप के साथ कैरी करते दिखीं. ज़्यादा ग्लैमरस दिखने के लिए उन्होंने ड्रेस के साथ लाल रंग का ही केप पहना हुआ था.

टेनिस कोर्ट में दिखने वाली बहनें सरीना और वीनस विलियम्स भी ग्लैमरस अंदाज़ में अवॉर्ड शो में पहुंचीं.

वीनस ने इस दौरान जहां सिल्वर जूलरी कफ़्स के साथ सफ़ेद रंग की फ़िटेड ड्रेस पहनी थी, तो वहीं सेरेना ने पिंक प्लेटेड फ्लोइंग फ्ऱॉक पहनी, जिसमें काले रंग के फूल बने थे.

लुपिटा एनयोंगो ने हमेशा की तरह ही इस बार भी हटकर ड्रेस चुनी. वो ऑस्कर सेरेमनी में गोल्डन कलर की सिक्विन ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जिसमें कुछ गुलाबी रंग के फूल भी बने थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)