You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
स्क्विड गेम: कोरियन ड्रामा की दुनिया में बढ़ती लत की वजह क्या है
- Author, एलेक्स टेलर
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
अगर स्क्विड गेम देखने के बाद आप बचपन में खेले गए गेम्स के बारे में सोचकर ख़ुश होने के बजाय डरने लगे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं.
कोरिया की ये थ्रिलर सिरीज़ कर्ज़ तले दबे लोगों के बच्चों के एक खेल को ख़तरनाक तरीके से खेलकर पैसा जीतने के बारे में हैं. नेटफ़्लिक्स पर इसके रिलीज़ होने के 28 दिनों के अंदर 11 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स देख चुके हैं.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ़्लिक्स का अनुमान है कि 'स्क्विड गेम' की क़ीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर हो जाएगी.
इससे पहले ब्रिजस्टोन सबसे ज़्यादा देखी गई सिरीज़ थी जिसे इसने पछाड़ दिया है. ये दिखाता है कि कोरियन ड्रामा (के-ड्रामा) को दुनियाभर के दर्शक पसंद कर रहे हैं.
'कोरियन सभ्यता की सूनामी'
स्क्विड गेम का मशहूर होना, पश्चिमी देशों में हाल के सालों में आई 'कोरियन सभ्यता की सूनामी' का एक हिस्सा है. के-पॉप के आर्टिस्ट बीटीएस और ब्लैकपिन्क म्यूज़िक जगत में बड़ा नाम बन गए हैं. फ़िल्मों की बात करें तो पैरासाइट और मिनारी को हॉलीवुड की फ़िल्मों जैसी पहचान के साथ ऑस्कर सम्मान भी मिले. स्क्विड गेम इसी ट्रेंड की अगली कड़ी है.
ऐसा लगता है कि इस के-ड्रामा को रातों-रात सफलता मिल गई है, लेकिन ऐसा नहीं है. दुनियाभर के दर्शकों पर इनका जादू अभी चला है, लेकिन के-ड्रामा एशिया में दशकों के प्रचलित रहे हैं.
90 के दशक में बाज़ार के खुलने के साथ ही इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत पैसे आने शुरू हुए. जापान गिरती अर्थव्यवस्था से लड़ने लगा तो चीन की अर्थव्यवस्था बढ़ने लगी. दक्षिण कोरिया की सभ्यता को भी पहचान मिलनी शुरू हुई. अमेरिकी प्रोग्राम की तुलना में दर्शक के-ड्रामा से अधिक जुड़ा हुआ महसूस करने लगे, ये चीनी संस्कृति और सभ्यता के भी अधिक क़रीब थे.
अगले एक दशक में इन्होंने जापानी वर्चस्व को भी चुनौती दी. साल 2003 में कोरियन ड्रामा विंटर सोनाटा को जापान के 20 प्रतिशत दर्शकों ने देखा. कोरियन कल्चर एंड इंफ़ॉरमेशन सर्विस की 2011 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "कई एशियाई देशों में कोरियन ड्रामा वहां के रहन-सहन और ख़रीदारी पर प्रभाव डाल रहा है जो कि सभ्यता की अपील के बारे में बताता है."
पैरासाइट की सफलता
विकी और ड्रामा फ़ीवर जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस के आने से दुनियाभर के लोगों के लिए पिछले एक दशक में के-ड्रामा देखना मुमकिन हुआ, इससे के-ड्रामा को नए दर्शक मिले.
जैसे-जैसे ये प्रचलित हुए, नेटफ़्लिक्स और हुलु जैसे प्लैटफ़ॉर्म ने इनमें दिसचस्पी दिखाना शुरू किया. 2018 में जब वॉर्नर ब्रदर्स ने ड्रामा फ़ीवर को बंद किया तो नेटफ़िल्क्स ने और निवेश शुरू किया.
अगले दो साल में सब्सक्राइबर बढ़े और के-ड्रामा के दर्शक भी. इनकी अलग-अलग कहानियों लोगों को दिलचस्प लगने लगीं.
2019 के रोमैंटिक ड्रामा 'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' को लोगों की तारीफ़ मिली और जापान में 229 दिनों तक ये टॉप 10 की लिस्ट में रहा. ये अमेरिका में 21 मार्च से लेकर 27 मार्च 2020 तक छठा सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला प्रोग्राम था. इसके साथ ही फ़िल्म 'पैरासाइट' लोगों की दिलचस्पी को नए मुकाम पर ले गई.
इसके बाद महामारी ने दस्तक दी और पश्चिम की इंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री क़रीब-क़रीब बंद हो गई. के-ड्रामा का क्रेज़ बढ़ता गया. नेटफ़्लिक्स ने बताया कि एशिया में के-ड्रामा के दर्शक 2019 की तुलना में 2020 में चार गुणा बढ़ गए.
'चमक-दमक से भरपूर और हक़ीक़त से दूर'
लंदन में रहने वाली लेखका टेलर-डिओर रंबल जिन्हें के-ड्रामा पसंद है, बताती हैं, "ज़्यादातर प्रचलित के-ड्रामा, स्टाइलिश, चमक-दमक वाले और सच्चाई से दूर होते हैं. इसलिए ये हक़ीक़त से दूर जाने में मदद करते हैं."
"कुछ ख़राब सालों के बाद, लोग उस इंटरटेंमेंट की तरफ़ जा रहे हैं, जो उनके दिल को भाए. ऐसे कई प्रोग्राम मौजूद हैं जो कई अलग आइडिया पर बने हैं, उनकी कहानी बिल्कुल अलग है. ये आपको ब्रटिश या अमेरिकी चैनल पर नहीं मिलेंगे. इनमें फ़ंतासी है, साई-फ़ाई है, एक्शन है और थ्रिलर है."
रंबल कहती हैं कि इन्हें इसलिए भी पसंद किया जा रहा है क्योंकि परिवार के साथ देखा जा सकता है.
"इनमें नग्नता और सेक्स नहीं है. कोरिया की सोसायटी काफ़ी रूढ़िवादी है, इसलिए इन प्रोग्रैम्स का दूसरी सभ्यताओं में भी पसंद किया जाना आसान है."
''इसके अलावा शानदार प्रोडक्शन, ख़ूबसूरत जगहों पर फ़िल्मांकन, लोगों को एक सुखद अनुभव देता हैं. ये युवाओं के तनाव को भी दिखाते हैं, इसलिए उन्हें भी पसंद आ रही है."
युवाओं से सीधा जुड़ाव
"दुनिया में अमीरों और ग़रीबों के बीच दूरी बढ़ रही है और बढ़ेगी. पैरासाइट फ़िल्म इस सच्चाई को सामने लेकर आई."
स्क्विड गेम ने भी कई तरह की परेशानियों को दिखाया. रंबल कहती हैं, "इसमें कई तरह की परेशानियां दिखाई दे रही हैं, जैसे कि क़र्ज़ के कारण होने वाली परेशानियां. इसलिए दर्शक इससे जुड़ा हुआ महसूस कर हैं, ख़ासतौर पर महामारी के समय में जो कि लोगों के लिए मुश्किल समय है."
अगर आपको स्क्विड गेम पसंद आई है तो आप ये के-ड्रामा भी देख सकते हैं -
क्रैश लैंडिग ऑन यू
ये ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें रोमांस पंसद है. ये एक पैराग्लाइडर बिज़नेसवुमन और सैनिक के प्यार की कहानी है.
विंसेज़ो
ये कहानी क्राइम, गैंगस्टर और वकील के इर्द-गिर्द घूमती है. जिन लोगों को गैंगस्टर से जुड़ी कहानियां पसंद हैं उन्हें ये पसंद आएगी.
ओ माइ घोस्ट
ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जो दुनिया को तब तक डराती है जबतक वो पहली बार सेक्स नहीं करती.
किंगडम
17वीं शताब्दी का ये ज़ॉम्बी ड्रामा एक क्राउन प्रिंस की कहानी है जिसे एक ज़ॉम्बी के कारण फैलने वाले प्लेग से जूझना पड़ता है.
द इनहेरिटर्स
द इनहेरिटर्स या एयर युवाओं में दोस्ती, झगड़े और प्यार की कहानी है. ये एक लव ट्रायंगल है.
स्ट्रॉन्ह गर्ल बॉन्ग-सून
ये एक सुपरहीरो मूवी है. एक लड़की की कहानी जिसके अंदर अपने परिवार के क्रोमोज़ोम्स के कारण बहुत शक्तियां आ जाती हैं.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)