नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा को एक्टिंग करने से क्यों रोका था

नीना गुप्ता अपनी बेटी मसाबा के साथ

इमेज स्रोत, Mail Today

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा इन दिनों बेहद चर्चा में है. इसकी वजह है हाल ही में आई सोनम नायर निर्देशित वेब सिरीज़ 'मसाबा मसाबा'. इसमें नीना गुप्ता अपनी ही भूमिका निभाती नज़र आईं.

इस वेब सिरीज़ में नीना गुप्ता की बेटी मसाबा के जीवन के वास्तविक पलों के साथ काल्पनिक घटनाओं को भी जोड़ा गया है.

मसाबा एक मशहूर डिज़ाइनर भी हैं. उनकी लाइफ़ और काम को लेकर बनी इस सिरीज़ को लोग पसंद कर रहे हैं.

एक ओर जहाँ मसाबा की एक्टिंग की तारीफ़ हो रही है, वहीं एक वक़्त ऐसा भी था, जब नीना गुप्ता ने ख़ुद अपनी बेटी को फ़िल्मों से दूर रहने की सलाह दी थी.

क्यों किया था बेटी को इनकार

बीबीसी हिंदी ने इस वेब सिरीज़, मसाबा और उनके करियर को लेकर नीना गुप्ता से ख़ास बातचीत की.

नीना ने बताया कि मसाबा ने 14 साल की उम्र में कहा था कि वो अभिनेत्री बनना चाहती हैं, लेकिन उन्होंने ये कहते हुए कि मना कर दिया था कि तुम्हारी शक्ल और बॉडी ऐसी नहीं है, जो हिंदी फ़िल्मों में हीरोइन की होती है.

नीना कहती हैं, "मैंने उससे कहा था कि तुम्हें हीरोइन के ज़्यादा रोल नहीं मिलेंगे, साइड एक्ट्रेस के रोल मिल जाएँगे या फिर तुम बाहर देश के लिए कोशिश करो. मेरी बात सुनकर पहले तो वो मानी नहीं, लेकिन फिर धीरे-धीरे मसाबा को समझ में आ गया बात कि मैं ठीक कह रही हूँ. इसलिए उसने कोशिश नहीं की थी. मुझे दुख है कि मैंने मसाबा को एक्टिंग करने से रोका लेकिन मुझे इस बात का बिल्कुल भी अफ़सोस नहीं है, क्योंकि उस समय माहौल अलग था."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

हमेशा विवादों में रही ज़िंदगी

वेस्ट इंडीज़ के लोकप्रिय क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की प्रेम कहानी कभी पूरी नहीं हो पाई थी. दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे, बावजूद इसके दोनों एक दूसरे से शादी नहीं कर सके.

हालांकि उस दौरान नीना और रिचर्ड्स की एक बेटी हुई, जिसका नाम मसाबा रखा गया. तब बग़ैर शादी के बच्चे को जन्म देना और फिर उसे पालने का निर्णय लेना बड़ी बात हुआ करती थी. अपने इस फ़ैसले की वजह से नीना गुप्ता हमेशा सुर्ख़ियों में रहा करती थीं.

नीना कहती हैं, "काफ़ी मुश्किल था मेरे लिए इससे निपटना, लेकिन भगवान मुझ पर मेहरबान थे, इसलिए मेरी हर मुसीबतों में मेरे पिता हमेशा से चट्टान की तरह खड़े रहे और उन्हीं की वजह से मैं काफ़ी कुछ झेल पाई. जब मसाबा छोटी थी, वो मेरे पास आ गए थे. तब से लेकर कई सालों तक वो मेरे साथ रहे. मुझे संभाला, मेरे घर को संभाला, मेरी बच्ची को संभाला."

"मेरी माँ के गुज़रने के बाद वही थे, जिन्होंने मुझे जीने की हिम्मत दी. वो बहुत नाराज़ थे मेरे फ़ैसले से, लेकिन फिर भी उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया. मेरे लिए सबसे लड़ लिया करते थे."

विवयन रिचर्ड्स के साथ मसाबा गुप्ता

इमेज स्रोत, STRDEL

शादी के बाद मेरे बारे में फैलाया गया झूठ

नीना गुप्ता ने 2008 में दिल्ली के रहने वाले उद्योगपति विवेक मेहरा से शादी की थी. शादी के बाद से जब उन्हें काम मिलना बंद हुआ, तो नीना ने सोशल मीडिया के ज़रिए काम देने की गुहार लगाई.

नीना कहती हैं, "मेरे अंदर ज़्यादा हिम्मत नहीं थी. मैं इसलिए ज़्यादा काम नहीं कर पाई, क्योंकि मुझे हमेशा से शर्म आती थी काम मांगने में. जब कई सालों तक मैंने काम नहीं किया, तो मेरे बारे में एक अफ़वाह फैल गई मीडिया में कि मैं अब दिल्ली में अपने पति के साथ रहती हूँ और अब काम नहीं करती हूँ. जो पूरी तरह ग़लत था, लेकिन सबने मेरे बारे में ये बात फैला दी थी."

"एक दिन जब मैं अपनी एक दोस्त से मिली और उसने पूछा कि तुम मुंबई कब आई? तो मुझे बहुत ग़ुस्सा आया और मैंने कहा इसलिए मुझे काम नहीं मिल रहा है और घर आकर मेरे अंदर इतना ग़ुस्सा और फ़्रस्ट्रेशन हो गया था कि मैं मजबूर हो गई थी ये पोस्ट डालने के लिए. इसके बाद मुझे कई रोल आए, लेकिन अगर मुझे 'बधाई हो' के लिए मौक़ा नहीं मिलता, तो मुझे काम नहीं मिलता."

नीना गुप्ता अपनी बेटी मसाबा के साथ

इमेज स्रोत, Netflix

मौक़ा मिलेगा तभी तो दिखा सकेंगे क़ाबिलियत

नीना अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, "फ़िल्म 'बधाई हो' ने मेरी पूरी ज़िंदगी बदल दी. उसमें लोगों ने मुझे और मेरे काम को बहुत पसंद किया और तो और वो फ़िल्म हिट भी हुई इसलिए मुझे काम मिलने लगा. अगर ऐसा नहीं होता तो आज भी मुझे काम नहीं मिलता."

"अभी लोग मुझे देख रहे हैं शुभ मंगल, पंचायत में. ये काम मैं पहले भी कर सकती थी लेकिन मुझे मौक़ा ही नहीं मिला. अगर मुझमें प्रतिभा है, तो मौक़ा तो दो. मैं नौकरानी से लेकर हर तरह के किरदार निभा सकती हूँ. ये आपको कैसे पता चलेगा, जब मौक़ा मिलेगा तभी तो मैं कर पाऊँगी."

नीना कहती हैं, "मैंने एक फ़िल्म की थी 'वो छोकरी' जिसने मुझे बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवार्ड दिलाया था. किसी ने देखना तो दूर, सुना तक नहीं था उस फ़िल्म के बारे में. तो भला क्या फ़ायदा?"

"ये 25 साल पहले की बात है, तब मुझे मौक़े नहीं मिले और टीवी ने मुझे मौक़ा दिया कई अच्छे धारावाहिक में काम करने का. लेकिन तब टीवी को बड़ी ही अलग दृष्टि से देखा जाता था. इसलिए काम नहीं मिला, लेकिन अब जाकर मेरी काबलियत को पहचान मिली है, तो अच्छा लग रहा है."

नीना गुप्ता

इमेज स्रोत, Netflix

पुरुष अभिनेता की उम्र नहीं देखी जाती

नेटफ़्लिक्स की इस वेब सिरीज़ में एक गाना है, जिसके बोल कुछ यूँ हैं- आंटी किसको बोला बे. ये गाना काफ़ी चर्चा में है.

इस गाने के बारे में नीना कहती हैं, "हम ऐसे गाने कितने भी बना लें, कोई बदलाव नहीं आ रहा और न ही कुछ बदलेगा. वो आंटी ही रहेंगी, क्योंकि लोग पुरुष एक्टर की उम्र को नहीं देखते लेकिन महिला एक्टर की उम्र देखी जाती है. हमारा समाज ऐसा ही है."

"औरत की उम्र थोड़ी भी ढल जाए, तो वो किसी काम की नहीं है. उसकी कोई ज़िंदगी ही नहीं है, उसका काम सिर्फ़ घर का काम है ऐसी ही सोच रखता है समाज. वहीं पुरुष 60 साल की उम्र में भी हीरो का काम कर रहे हैं."

नीना कहती हैं, "50-60 साल के आदमी को 20 साल की एक हीरोइन के साथ जोड़ी दिखा सकते हैं. वो काम कर भी सकते हैं उस कम उम्र की हीरोइन के साथ. लेकिन हमारे लिए बहुत सीमित किरदार हैं. हम समाज में भी देखते हैं कि 50 साल का आदमी 18 साल की एक लड़की के साथ शादी कर सकता है लेकिन इसका उल्टा कभी नहीं हो सकता और न ही मैंने कभी देखा."

नीना गुप्ता इन दिनों 'मसाबा-मसाबा' और 'पंचायत' वेब सिरीज़ के बाद जल्द ही 'पंचायत 2' में भी नज़र आने वाली हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)