रोहित शेट्टी ने दिल्ली दंगों पर क्या कहा

चर्चित फ़िल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा है कि दिल्ली में जो कुछ भी हो रहा है, वो बेहद गंभीर मामला है.

मुंबई में अपनी नई फ़िल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर रिलीज़ पर रोहित शेट्टी ने कहा है कि इस बारे में सभी बात कर रहे हैं, लेकिन उनके हिसाब से इस समय सबसे अच्छी चीज़ है कि लोग शांत रहें.

रोहित शेट्टी की नई फ़िल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ़ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फ़िल्म में हिंदू-मुस्लिम एकता की भी बात कही गई है.

इसी की चर्चा करते हुए एक पत्रकार ने रोहित शेट्टी से जब दिल्ली दंगों के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, "ये सीरियस इश्यू है. बहुत लोग इस बारे में बात कर रहे हैं. इस वक़्त सबसे बेस्ट चीज़ होगा हम सबके लिए कि हम लोग शांत रहें. दिल्ली में लोगों पर जो बीती है, उसके बारे में बात करना बहुत आसान है. इस वक़्त सारे हिंदुस्तान को चुप रहना चाहिए."

रोहित शेट्टी ने कहा कि इस मुद्दे पर सब बोल रहे हैं और केओस बढ़ता जा रहा है. उन्होंने वहाँ मौजूद लोगों से पूछा कि क्या आप लोगों में से किसी ने दंगा देखा है. ये सब कभी नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कहा, "मैं लेक्चर भी दे दूँगा और सोशल मीडिया पर मेरी वाहवाही भी हो जाएगी. फ़िलहाल थोड़े दिनों के लिए हम सभी को चुप रहना चाहिए. पहले उन पर जो बीत रही है, उसका समाधान तो निकल जाए. फिर बोलना चाहिए."

सूर्यवंशी फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ़ और फ़िल्म निर्माता करण जौहर भी मौजूद थे. फ़िल्म 24 मार्च को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)