सारा अली ख़ान ने उड़ाया अपना ही मज़ाक पर होने लगी तारीफ़

सारा अली ख़ान

इमेज स्रोत, Instagram/Sara Ali Khan

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली ख़ान ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक फ़ोटो पोस्ट की है. इस फ़ोटो में वो अपनी मां अमृता सिंह के साथ हैं.

अमृता सिंह और सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा अली ख़ान की यह तस्वीर देखकर यक़ीन करना मुश्किल होता है कि ये बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली ख़ान ही हैं.

इस तस्वीर में नज़र आ रहीं सारा, आज की सारा से काफ़ी अलग हैं.

छोड़िए Instagram पोस्ट
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त

इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा अली ख़ान ने लिखा है "थ्रो बैक... जब मुझे फेंका नहीं जा सकता था."

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर को अभी तक 20 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और बीस हज़ार से ज़्यादा लोग इस पर कॉमेंट कर चुके हैं.

पहला कमेंट किया है बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने.

सारा अली ख़ान

इमेज स्रोत, Instagram/ Sara Ali Khan

कार्तिक ने कॉमेंट किया है, "ये लड़की सारा अली जैसी नज़र आ रही है."

कार्तिक के अलावा बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों ने भी सारा की फ़ोटो पर कॉमेंट किए हैं. श्रद्धा कपूर ने लिखा है "कितना शानदार सफ़र रहा है आपका..आपको सलाम"

आयुष्मान खुराना ने भी उन्हें उनके सफर के लिए बधाई दी है.

एक ओर जहां कॉमेंट करने वाले ज़्यादातर लोगों ने सारा को उनके ओवर वेट से फिट होने के सफ़र पर बधाई दी है वहीं अब लोग उनसे उनकी डायट के बारे में भी सवाल कर रहे हैं.

सारा अली ख़ान

इमेज स्रोत, Instagram/ Sara Ali Khan

बहुत से लोगों ने उनसे कॉमेंट करके पूछा है कि उन्होंने इतना वज़न कैसे घटाया. वो डायट में क्या लेती हैं और कैसे इतनी फ़िट रहती हैं.

सारा अली ख़ान ने अपना पहला सोलो इंटरव्यू बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिया था. जिसमें बीबीसी संवाददाता हारुन रशीद ने उनसे उनकी ज़िंदगी, माता-पिता के संबंधों और फ़िल्मों मे आने के फ़ैसले के बारे में बात की थी.

इसी इंटरव्यू में सारा ने अपने वज़न के बारे में भी बात की थी.

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स की बेटी सारा अली ख़ान ने बीबीसी से बातचीत में कहा था कि आज जब वो ख़ुद को देखती हैं तो कई बार उनके लिए भी यह यक़ीन करना मुश्किल हो जाता है कि वो इस क़दर बदल गई हैं.

सारा कहती हैं, "कई बार जब मैं ख़ुद को देखती हूं तो अपने आपको बेहद आकर्षक पाती हूं."

लेकिन बचपन में उन्हें स्कूल-कॉलेज हर जगह लोग मोटी कहकर पुकारते थे.

सारा अली ख़ान

इमेज स्रोत, Instagram/ Sara Ali Khan

वज़न कम करने के बारे में वो कहती हैं, "मैंने मुंबई आने के बाद वज़न घटाने के बारे में नहीं सोचा. मैं चार साल कोलंबिया में थी और दूसरा साल ख़त्म होते-होते तक मैंने यह तय कर लिया कि मुझे एक्टिंग ही करनी है. इससे पहले तक मैं सोचा करती थी कि मैं वक़ालत कर लूंगी या फिर पॉलिटिक्स कर लूंगी. उस समय मेरा वज़न 96 किलो था."

सारा बताती हैं कि वज़न कम करने के लिए उन्होंने सबसे पहले डायट कंट्रोल किया, डायट पर ध्यान देना शुरू किया और साथ ही वर्कआउट भी.

केदारनाथ फ़िल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली ख़ान की दो फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और दोनों ही हिट भी रही हैं. उनकी आने वाली फ़िल्मों में से एक कुली नंबर वन है जिसमें उनके साथ वरुण धवन भी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)