अमृता सिंह ने सारा अली ख़ान की डेट च्वाइस पर क्या कहा?

SONU KE TITU KI SWEETY

इमेज स्रोत, BHUSHAM KUMAR

जब से सारा अली ख़ान ने करण जौहर के टॉक शो में यह कहा है कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं तभी से ये दोनों ऐक्टर्स चर्चा में बने हुए हैं.

उसके बाद एक इवेंट पर रणवीर सिंह ने दोनों को मिलवाने की कोशिश की. अब तो कार्तिक आर्यन ने कॉफी डेट के लिए हाँ कर दी है.

एक इवेंट के दौरान जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि सारा अली ख़ान से डेट से जुड़ी बात कहाँ तक पहुंची तो उन्होंने कहा, "मैं तो कॉफ़ी डेट के लिए तैयार हूँ. उन्हें बताना है कब और कहाँ. मैने सुना है उनकी मम्मी अमृता सिंह ने कहा है 'रुक जाओ और कार्तिक का रिएक्शन आने दो, बहुत हुआ'. मैं तैयार हूँ."

सारा अपने पिता सैफ़ अली ख़ान के साथ करण जौहर के शो में पहुंची थीं.

दोनों हैं १०० करोड़ पार करने वाली फ़िल्मों के एक्टर

SARA

इमेज स्रोत, SARA ALI KHAN INSTAGRAM

जहाँ सारा अली ख़ान की फ़िल्म 'सिम्बा' ने ख़ूब कमाई की है तो 'प्यार का पंचनामा' जैसी फ़िल्में कर चुके कार्तिक आर्यन भी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फ़िल्में दे चुके हैं.

दोनों ही फ़िल्मों ने 2018 में 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की और कई लोगों को लगता है कि ये अगली पीढ़ी के स्टार होंगे.

अब कार्तिक आर्यन 'लुका छुप्पी' में काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ नज़र आ सकती हैं कृति सानोन.

करीना ने कभी मां बनने की कोशिश नहीं की

सारा अली ख़ान के बिंदास बात करने के तरीक़े ने बहुतों को इंप्रेस किया है. वो जितने भी इंटरव्यू देती हैं, दिल खोलकर बोलती हैं. चाहे वो कार्तिक आर्यन के बारे में अपने दिल की बात हो या करीना के बारे में कुछ कहना चाहती हों. वो कहती हैं कि उन्हें करीना से कोई प्रॉब्लम नहीं है.

सारा अली ख़ान ने कहा कि करीना ने कभी मां बनने की कोशिश नहीं की.

सारा अली ख़ान ने कहा, "मेरे पिताजी ने हमारे साथ ज़बरदस्ती नहीं की है और मेरी मां अमृता सिंह ने हमें बताया है कि वो ही मेरी मां हैं. साथ ही अगर करीना की बात है, अगर आपकी वजह से मेरे पिता ख़ुश हैं तो मैं खुश."

SARA

इमेज स्रोत, SARA ALI KHAN

सारा कहती हैं, "वैसे तो करीना हर चीज़ बहुत अच्छे से करती हैं, लेकिन जो एक चीज़ मैं उनसे सीखना चाहती हूँ, वो है बैलेंस इन लाइफ़, इंशाअल्लाह एक दिन मैं ये ज़रूर सीखूंगी उनसे."

बचपन में सारा एक किरदार की फ़ैन थीं. वो था 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' में करीना कपूर का किरदार 'पू'.

सारा ने दूर-दूर तक नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी पसंदीदा 'पू' उनके पापा की दूसरी बीवी बनेंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)