वो बॉलीवुड एक्टर जो आने वाले साल में कर सकते हैं शादी

    • Author, प्रदीप सरदाना
    • पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी तो हो गयी लेकिन उनकी शादी का जश्न अभी कुछ दिन और चलेगा.

'दीपवीर' ने दो बार शादी की, एक बार 14 नवम्बर को कोंकणी रीति से तो दूसरी बार 15 नवम्बर को सिन्धी रस्म से.

ये जोड़ी अपनी शादी का रिसेप्शन भी दो बार करेगी, एक बेंगलुरु में दूसरा मुंबई में.

यहाँ तक मुंबई में एक की जगह दो रिसेप्शन की ख़बरें भी आ रही हैं.

उधर प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक खुद अपनी शादी की तारीख की विधिवत घोषणा तो नहीं की है. लेकिन वह पिछले काफ़ी दिनों से अपनी शादी से पहले के तीन चार समारोह देश विदेश में आयोजित कर चुकी है. उम्मीद है कि आगामी दो दिसम्बर को प्रियंका चोपड़ा मशहूर अमरीकन गायक निक जोनास से जोधपुर में अपनी शादी रचा लेगी.

दीपिका ने तो अपनी शादी दो रस्मों से, दो बार की. लेकिन प्रियंका ने एक बार कहा था कि वह अपनी शादी 6 बार अलग-अलग ढंग से करेगी.

प्रियंका अब असल में क्या करती हैं इसका पता आने वाले दिनों में जल्द लग जाएगा.

हालांकि जोधपुर के भव्य शाही महल ताज उम्मेद पैलेस में प्रियंका-निक के विवाह के विभिन्न कार्यक्रम 28 नवम्बर से ही शुरू होने की संभावना है.

बॉलीवुड में शादी का मौसम

बीस दिनों से भी कम की अवधि में, देश की शिखर की पांच नायिकाओं में से दो दीपिका और प्रियंका की शादी होने से बॉलीवुड में शादी का सुहाना मौसम बन गया है.

यूँ मुंबई फिल्म नगरी में हर साल ही फिल्म कलाकारों की शादी होती रहती हैं. लेकिन जब जल्दी-जल्दी बड़ी-बड़ी नायिकाओं की शादी होने लगे तो माहौल कुछ और ही होता है.

पिछले तीन चार बरसों में तो लगातार ऐसी कई बड़ी नायिकाएं अपने पिया के घर चली गयीं जिनकी शादी का इंतज़ार कब से था.

दिसम्बर 2015 में रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी रचाई तो फरवरी-मार्च 2016 में तो सिर्फ तीन दिनों में ही प्रिटी ज़िंटा और उर्मिला मतोंडकर ने अचानक शादी करके सभी को चौंका दिया था.

उसके बाद 30 अप्रैल को बिपाशा बासु ने भी करण ग्रोवर से शादी कर ली. लेकिन इसके बाद सबसे बड़ी शादी 11 दिसम्बर को अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की हुई.

साल 2018 की बड़ी शादियां

दिसम्बर में अनुष्का की शादी के बाद 'मिशन इस्तांबुल' और 'जिला गाज़ियाबाद' जैसी हिंदी फिल्मों के साथ बहुत-सी तमिल-तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री श्रेया सरन ने इसी साल 12 मार्च को अपने रूसी दोस्त आंद्रेई कोस्चीव से शादी कर ली.

लेकिन सन 2018 में सबसे पहले जिस हीरोइन की शादी सबसे पहले सुर्ख़ियों में आई वह है सोनम कपूर.

अपनी मोहक अदाओं के साथ अपने अच्छे अभिनय के लिए भी अपनी पहचान बना चुकी सोनम ने इस साल आठ मई को दिल्ली के अपने पुराने बॉय फ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की.

सोनम के दो दिन बाद 10 मई को अभिनेत्री नेहा धूपिया ने भी अभिनेता अंगद बेदी से शादी कर दिल्ली को ही अपनी ससुराल बना लिया.

यूँ सोनम, दीपिका और प्रियंका की इस साल की चर्चित शादियों से पहले युविका चौधरी-प्रिंस नरूला, मदालसा शर्मा-महाअक्षय, श्वेता त्रिपाठी-चैतन्य शर्मा, मंदाना करीमी-गौरव गुप्ता और दीपिका कक्कड़ -शोहेब इब्राहिम जैसी कई फिल्म-टीवी अभिनेत्रियों ने अपनी शादी 2018 में रचाई.

वहां हिमेश रेशमिया, नील नितिन मुकेश, मिलिंद सोमन, मोहित मारवाह, गौतम चोपड़ा और गौतम रोड़े जैसे अभिनेता भी इसी साल शादी कर चुके हैं. जिनमें हिमेश ने अभिनेत्री सोनिया कपूर से और गौतम ने अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी से ब्याह रचाया है.

अब किस-किस के घर बजेगी शहनाई

शादी को लेकर इन दिनों जिस तरह का खूबसूरत माहौल बॉलीवुड में बना है उसे देखते हुए यह आसार बन रहे हैं कि आने वाले दिनों में कुछ और बॉलीवुड सितारों के घर शहनाई बज सकती हैं. लेकिन किनके घर?

सुष्मिता सेन भी जल्दी ही शादी कर सकती हैं. ख़बरें हैं कि वह रोहमन शॉल के साथ जल्द शादी कर लेंगी.

मूलतः कश्मीरी युवक रोहमन, नैनीताल में रहते हैं. जहाँ उनके पिता का कश्मीरी शॉल का व्यवसाय है.

सुष्मिता के अलावा इस नए साल में जो नायका शादी कर सकती हैं उनमें सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी ऊपर है.

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सुंदर होने के साथ अच्छी अभिनेत्री भी रहीं हैं.

लेकिन सलमान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ कुछ हिट देने के बाद भी उनका करियर अब उड़ान नहीं भर पा रहा है.

ऐसी संभावनाएं भी बन रही हैं कि सोनाक्षी अगले साल बंटी सचदेव से शादी कर सकती हैं. बंटी सलमान खान के भाई सुहैल खान की पत्नी सीमा सचदेव खान के भाई हैं.

साथ ही अब ऐसा भी लग रहा है कि आलिया भट्ट भी सन 2019 में रणबीर कपूर से शादी कर सकती हैं.

हालांकि आलिया-रणबीर की शादी को लेकर दो पेच भी हैं.

एक तो यह कि रणबीर कपूर आलिया से पहले दीपिका पादुकोण, नर्गिस फ़ाख़री ही नहीं कटरीना कैफ़ से भी कुछ इसी तरह 'प्रेम' कर चुके हैं. यहाँ तक इन तीनों को अपनी मम्मी नीतू सिंह से भी मिलवा चुके हैं.

रणवीर संग आलिया कब?

कटरीना के साथ तो रणबीर अपने नए घर में भी रहने लगे थे और लगा था कि दोनों की शादी की खबर बस आने ही वाली है. लेकिन कुछ दिन बाद दोनों के ब्रेकअप की खबर आ गयी.

इसके कुछ दिन बाद ही रणबीर की आलिया भट्ट के साथ रोमांस की ख़बरें आने लगीं.

आलिया से रणबीर की शादी के आसार अब कुछ इसलिए लग रहे हैं कि अभी तक रणबीर अपनी गर्ल फ्रेंड को अपनी मम्मी से ही मिलाते थे लेकिन इस बार रणबीर ने आलिया को अपने पापा ऋषि कपूर से भी मिलवा दिया है.

ऋषि कपूर पिछले कुछ समय से अमरीका में अपनी किसी गंभीर बीमारी का इलाज करा रहे हैं. ऐसे में रणबीर पिछले दिनों आलिया को अपने पापा से मिलाने अमरीका ले गए.

बेहद ख़ास सूत्रों से पता लगा है कि ऋषि ने वहां रणबीर और आलिया दोनों से कहा कि, "तुम दोनों ने शादी करनी है तो जल्दी कर लो, अब देर किस बात की!"

इस पर रणबीर-आलिया ने एक दूसरे को मुस्कुराते हुए देखा और दोनों ने हाँ कहते हुए अपना सिर हिला दिया.

साथ ही जब रणबीर की दादी कृष्णा राजकपूर का एक अक्टूबर को निधन हुआ तब नीतू सिंह और रणबीर कपूर एक दिन पहले ही ऋषि कपूर को इलाज के लिए लेकर अमरीका पहुंचे थे.

लेकिन इधर कृष्णा जी के निधन के बाद आलिया तुरंत मुंबई में इनके घर पहुँच गयी और रणबीर की बहन रिद्धिमा के साथ खड़ी रही.

लेकिन इनकी जल्द शादी में एक दूसरा पेच यह है कि इन दिनों ये दोनों एक साथ करण जोहर की फिल्म 'ब्रहमास्त्र' कर रहे हैं. रणबीर-आलिया की साथ में यह पहली फिल्म है.

साथ ही आलिया जहाँ करण की दो और फ़िल्में 'तख़्त' और 'कलंक' कर रही है. वहां ज़ोया अख्तर की 'गली बॉय' भी, जो आगामी फरवरी में रिलीज़ होगी. जबकि 'ब्रह्मास्त्र' तो 2019 में क्रिसमस पर रिलीज़ होगी.

इसलिए कोई बड़ी बात नहीं कि ये 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज़ से पहले ही शादी कर लें.

इसलिए सुष्मिता, सोनाक्षी के साथ आलिया की भी अगले साल में शादी की संभावनाएं प्रबल लग रही हैं. इधर अगले बरस जिस एक और शादी की चर्चा होने लगी है वह है मलाइका अरोड़ा. अरबाज़ खान से पिछले बरस तलाक ले चुकी मलाइका का अभिनेता अर्जुन कपूर से पिछले काफी समय से प्रेम चल रहा है.

उधर फिल्म अभिनेता, स्टैंडअप कॉमेडियन और टीवी होस्ट कपिल शर्मा तो इस दिसम्बर में ही अपनी दोस्त गिन्नी चतरथ से शादी रचाने की योजना को साकार रूप दे रहे हैं.

क्या करेंगी कटरीना

बहरहाल बात अविवाहित अभिनेत्रियों की हो रही थी तो अन्य अविवाहित प्रमुख नायिकाओं में कटरीना कैफ, कंगना रानावत, जैकलीन, श्रद्दा कपूर और परिणीती चोपड़ा रह जाती हैं.

इनमें से किसी की भी शादी की चर्चा नहीं है लेकिन कटरीना अगले साल शादी कर भी लें तो कुछ कहा नहीं जा सकता.

हालांकि कटरीना किसकी दुल्हन बनेंगी कहा नहीं जा सकता. हो सकता है वह कोई छुपा रुस्तम निकले.

सलमान चाहे अब अपनी 53 साल की उम्र और अपने ऊपर चल रहे मुकदमों के चलते अब अपनी जिंदगी से शादी के चैप्टर को हटा सा चुके हैं.

लेकिन सलमान, कटरीना से कितना प्रेम करते हैं यह किसी से छिपा नहीं है. उधर कटरीना से जब जब मेरी मुलाकात हुई मैंने यह साफ़ महसूस किया कि कटरीना एक बेहद अच्छे और खूबसूरत दिल की लड़की है.

आज फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी नायिकाएं बहुत कम हैं. कटरीना का पहले सलमान से अलगाव हुआ या फिर बाद में रणबीर से, कटरीना ने किसी के खिलाफ भी एक शब्द तक नहीं बोला. ऐसा सिर्फ वही करते हैं जो सच्चे दिल से किसी से प्यार करते हैं.

इसलिए सलमान को भी कटरीना से अच्छी शायद कोई और न मिल पाए. इन दोनों की जोड़ी आज भी एक बेहतरीन जोड़ी है.

फिर कुदरत ने इन दोनों की शादी लिखी है तो भला उसे कौन रोक सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)