इटली में शादी रचाने के बाद मुंबई लौटे दीपिका और रणवीर

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह

इमेज स्रोत, Spice PR

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली में शादी रचाने के बाद भारत वापस आ गए हैं.

रविवार को मुंबई पहुंचे इस जोड़े ने अपने प्रशंसकों को उनकी बधाइयों के लिए शुक्रिया कहा. बुधवार को इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति रिवाज से ये शादी संपन्न हुई.

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह

इमेज स्रोत, Spice PR

भारत लौटे इस नवविवाहित जोड़े ने पहले एयरपोर्ट पर और उसके बाद अपने अपार्टमेंट से अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया और तस्वीरें भी खिंचवाईं.

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह

इमेज स्रोत, Spice PR

बॉलीवुड की बहु-प्रतीक्षित शादियों में से एक दीपिका-रणवीर की शादी एक बेहद निजी समारोह था जिसमें सिर्फ़ घरवाले और कुछ ख़ास दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया था.

बावजूद इसके कि दूल्हा-दुल्हन दोनों ही बॉलीवुड से हैं, सिनेमा जगत से भी सिर्फ़ कुछ एक लोग ही शादी में शामिल हुए.

शादी की पहली तस्वीर रणवीर सिंह ने शेयर की. रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें ट्वीट कीं जबकि दीपिका ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं और शादी संपन्न होने की ख़बर दी.

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह

इमेज स्रोत, TWITTER/RANVEER SINGH

रणवीर ने जो पहली तस्वीर ट्वीट की थी उसमें रणवीर लाल रंग की शेरवानी पहने दिख रहे थे और दीपिका ने भी लाल रंग का लहंगा पहना है.

इस तस्वीर में रणवीर दीपिका को बेहद क़रीब से देख रहे हैं जबकि दीपिका पलकें झुकाए अपने हाथों को बांधे हुए बैठी हैं.

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह

इमेज स्रोत, TWITTER/RANVEER SINGH

जब किया था शादी का एलान

रणवीर और दीपिका की शादी शुरू से ही सुर्खियों में रही है. पिछले महीने जब इस जोड़े ने अपनी शादी की तारीख का एलान किया था तो उन्होंने खास शादी का कार्ड जारी किया था.

उस कार्ड की खासियत थी कि वह हिंदी में लिखा हुआ था.

फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें तो दोनों सितारों के बीच 'गोलियों की रास लीला - रामलीला' फ़िल्म के दौरान प्यार पनपा.

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह

इमेज स्रोत, EROS

इसके बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कई फ़िल्मों में एक साथ आ चुके हैं जो कि बॉक्स ऑफ़िस पर भी काफ़ी हिट रही हैं.

इन फ़िल्मों में बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल हैं.

बाजीराव मस्तानी में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को फिल्म समीक्षकों की ओर से काफ़ी तारीफ़ मिली थी.

इसके अलावा तमाम फिल्मी समारोहों में रणवीर सिंह का बिंदास अंदाज़ और दीपिका का शांत स्वभाव देखने को मिलता रहता है.

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, मुंबई लौटने के बाद अभिवादन स्वीकार करते

दोनों की जोड़ी को फिल्मी दुनिया के लोग और उनके फैन लगातार अपने-अपने अंदाज़ में बधाइयां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)