You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सिर्फ़ सोनम ही नहीं, बॉलीवुड से बाहर का हमसफ़र इन्होंने भी चुना
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और कारोबारी आनंद आहूजा 8 मई को मुम्बई में शादी कर रहे हैं.
शादी से पहले हुई बाक़ी रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं.
आनंद आहूजा दिल्ली के बिज़नेसमैन हैं और शाही एक्सपोर्ट्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी.
लेकिन ये कोई पहला मौक़ा नहीं है जब बॉलीवुड की कोई अभिनेत्री सिनेमा की दुनिया से बाहर जाकर शादी कर रही है.
फ़िल्मी दुनिया से बाहर
इसके पहले भी कई उदाहरण हैं, जब अभिनेत्रियों ने फ़िल्मी दुनिया से बाहर का हमसफ़र चुना. हम यहां आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं.
हाल के दिनों की बात करें तो सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं असिन ने बॉलीवुड से बाहर का जीवनसाथी चुना.
उनकी शादी कारोबारी राहुल शर्मा से साल 2016 में हुई.
राहुल वाईयू टेलीवेंचर्स और माइक्रोमैक्स इन्फॉर्मेटिक्स के को-फ़ाउंडर हैं. दोनों ने एक बेहद निजी समारोह में शादी की.
शिल्पा संग राज कुंद्रा
दूसरा नाम शिल्पा शेट्टी का है.
भले ही वो फ़िल्मों से लंबे समय से दूर हों लेकिन अपने फ़िटनेस वीडियो की वजह से वो हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं.
ख़बरों की मानें तो राज कुंद्रा और शिल्पा की पहली मुलाक़ात शिल्पा के परफ़्यूम ब्रांड के लॉन्च के मौके पर हुई थी.
हालांकि राज कुंद्रा की ये पहली शादी नहीं थी. इससे पहले उनकी शादी कविता से हुई थी.
साल 2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा ने शादी कर ली. दोनों का विवान नाम का एक बेटा भी है.
जूही चावला
अपनी मुस्कान से लाखों दिलों पर राज करने वाली जूही चावला ने भी बॉलीवुड को दरकिनार करते हुए उद्योगपति जय मेहता से शादी की.
जूही और उनके पति इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक भी हैं.
सेलीना और पीटर हैग
सेलीना जेटली ने भी पीटर हैग के साथ शादी करके इस ट्रेंड को आगे बढ़ाया.
पीटर एक होटल कारोबारी हैं. कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली.
पीटर एम्मार हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के ग्रुप डायरेक्टर ऑफ़ मार्केटिंग हैं. दोनों ने साल 2011 में एक-दूसरे से शादी कर ली.
अमृता अरोड़ा की पसंद
अमृता अरोड़ा के हिस्से भले ही कुछ गिनी-चुनी फ़िल्में हों लेकिन अपनी सहेलियों की कंपनी के चलते वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
करीना कपूर और अमृता अरोड़ा अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
अमृता की शादी कारोबारी शकील लाडक से हुई है. शकील हास्पिटैलिटी सेक्टर में एक जाना-पहचाना नाम हैं.
अपनी मासूमियत के लिए जानी जाने वाली आयशा टाकिया की शादी फ़रहान आज़मी से हुई है. फ़रहान रेस्तरां के कारोबार में हैं.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ आज के समय की ही इन अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड से अलग जाकर शादी करने का फ़ैसला किया.
नब्बे की दशक के भी कई ऐसे उदाहरण हैं जिनमें अभिनेत्रियों ने जीवनसाथी के तौर पर कारोबारियों को चुना.
टीना मुनीम (अब टीना अंबानी) और मुमताज़ ने भी कारोबारियों को ही पति के रूप में चुना.
इनके अलावा इस लिस्ट में विराट कोहली से शादी करने वाली अनुष्का शर्मा, ज़हीर ख़ान से शादी करने वाली सागरिका का नाम भी शामिल है.
ये लिस्ट यहीं नहीं रुकती. माधुरी दीक्षित से लेकर हरभजन सिंह से शादी करने वाली गीता बसरा भी इस लिस्ट के कुछ और नाम हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)