प्रियंका, करीना और शिल्पा शेट्टी ने कुछ ऐसे मनाया नए साल का जश्न

दुनियाभर में आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियां साल 2018 के आगमन का जश्न मना रही हैं.

ऐसे में आपके चहेते बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने ख़ास अंदाज़ में नए साल का स्वागत किया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने करीबी दोस्तों के साथ बाली में पार्टी करते हुए नए साल का स्वागत किया.

लेकिन अगर अपनी फ़िटनेस के लिए चर्चित शिल्पा शेट्टी की बात करें तो उन्होंने नए साल के मौके को परिवार के साथ मनाना ठीक समझा. नए साल की छुट्टियों में शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और बेटे के साथ दुबई में छुट्टियां मनाती दिखीं.

करीना कपूर और सैफ अली ख़ान बेटे तैमूर के साथ स्विट्जरलैंड में नए साल का स्वागत कर रहे हैं. ये तैमूर का पहला न्यू ईयर सेलिब्रेशन है.

अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ अफ़्रीका में नए साल का जश्न मनाते नज़र आए.

सोनम कपूर ने पेरिस से 2017 को बाए-बाए किया.

सुशांत सिंह राजपूत ने दोस्तों के साथ यूरोप के ऊंचे एल्प्स पर्वत पर नए साल की शुरुआत की.

जैकलीन फर्नांडीज ने बाली में परिवार के 2017 का शुक्रिया करते हुए 2018 का नई उम्मीदों के साथ स्वागत किया.

बॉलीवुड क्वीन प्रियंका चोपड़ा ने लंदन से अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत किया. उन्होंने सभी के लिए शांति, प्यार और खुशियों की कामना की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)