You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'ब्लैक पैंथर' में ऐसा क्या कि अरबों में हुई कमाई
हॉलीवुड की 'ब्लैक पैंथर' फ़िल्म ने दुनियाभर में एक अरब डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है.
डिज़्नी के मार्वेल यूनिवर्स की यह पांचवीं फ़िल्म है जो मील का पत्थर साबित हुई है.
इस फ़िल्म में वकांडा नामक एक काल्पनिक अफ़्रीकी देश है जिसमें अभिनेता चैडविक बॉज़मैन इस देश के अपराध से लड़ने वाले एक शासक बने हैं. इसको धरती का सबसे आधुनिक तकनीकी देश बताया गया है.
इस फ़िल्म में ऑस्कर विजेता लूपीता न्योंगो, माइकल बी जॉर्डन और डैनियल कलूया ने भी मुख्य भूमिका निभाई है. साथ ही 'द हॉबिट' के स्टार मार्टिन फ़्रीमैन ने सीआईए एजेंट एवरेट रॉस का किरदार निभाया है.
फ़िल्म को बताया गया गेम-चेंजर
फ़िल्म की एक बड़े गेम-चेंजर की तरह तारीफ़ की गई है. पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने फ़िल्म में अधिकतर काले कलाकार होने की भी तारीफ़ की है. फ़िल्म के निर्देशक रेयान कूगलर भी काले हैं.
बॉक्स ऑफ़िस के विश्लेषक जेफ़ बॉक ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, "मुझे लगता है कि यह एक दीवार को ढहाने जैसा है. 'ब्लैक पैंथर' को लेकर अब कोई स्टूडियो यह नहीं कह सकता कि 'ओह, काले कलाकारों वाली फ़िल्में चलती नहीं हैं, इनकी कमाई बेहद कम होती है."
डिज़्नी की टिकट ब्रिक्री के अनुसार फ़िल्म ने रिलीज़ के 26वें दिन एक अरब की कमाई का आंकड़ा छू लिया था.
फ़िल्मों की जानकारी देने वाली वेबसाइट आईएमडीबी का कहना है कि एक अरब डॉलर का आंकड़ा बॉक्स ऑफ़िस पर 32 फ़िल्मों ने छुआ है. इनमें 2012 में जेम्स बॉण्ड सिरीज़ की 'स्काइफॉल', 2017 की 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' और 'फ़्रोज़ेन' फ़िल्म भी शामिल है.
कई सुपरहीरो छूटे पीछे
बीते सप्ताह के ब्रिटेन के आंकड़ों से पता चला था कि 'ब्लैक पैंथर' ने 'आयरन मैन', 'थॉर' और 'कैप्टन अमरीका' जैसी सुपरहीरो वाली फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है और तीन सप्ताह में क़रीब 3.5 करोड़ पाउंड की कमाई की है.
ब्रिटेन में अब तक रिलीज़ हुईं मार्वेल स्टूडियो की 18 फ़िल्मों में इससे अधिक सिर्फ़ दो फ़िल्मों ने कमाई की है. 2015 में 'एवेंजर्स: एज ऑफ़ एल्ट्रॉन' ने चार करोड़ पाउंड की कमाई की थी तो वहीं 2012 में आई 'एवेंजर्स' ने भी चार करोड़ पाउंड की कमाई की थी.
फ़िल्म की कामयाबी की उम्मीद शुरू से ही की जा रही थी. अमरीका और कनाडा में सप्ताह की शुरुआत में जितनी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही थी, उससे इसने दोगुनी कमाई की.
पिछले महीने फ़िल्म के निर्देशक कूगलर ने बेहद भावुक पत्र लिखकर समर्थकों का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने लिखा, "मैं इस क्षण का आभार किन शब्दों में व्यक्त करूं, ये समझ नहीं पा रहा हूं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)