पद्मावती पर कुछ बोलकर विवाद में नहीं पड़ना चाहता: कपिल शर्मा

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

लॉफ्टर चैलेंज से कॉमेडी करियर की शुरुआत करने वाले कपिल शर्मा भारत के सबसे मशहूर कॉमेडियन्स में गिने जाते है. जहाँ उन्हें इतनी प्रसिद्धि मिली है, वहीं वो विवादों में अक्सर घिरे भी नज़र आए हैं. अब कपिल शर्मा की कोशिश है कि वो देश के हर मुद्दे पर कम बोलें ताकि विवादों से दूर रह सकें.

बीबीसी से बातचीत में कपिल शर्मा से जब फ़िल्म 'पदमावती' पर पूछा गया तो उन्होंने कहा,"मैं कुछ ना बोलूं तो ही अच्छा है. मेरी गंदी आदत है कि मैं हर मामले में कुछ बोल देता हूँ, फिर मेरे बारे में छप जाता है. पदमावती के मुद्दे के बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है. कुछ लोग कह रहे हैं जिन्होंने फ़िल्म देखी है कि उसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं है, वहीं कुछ लोग कह रहे है कि उन्हें आपत्ति है. अब ये सेंसर बोर्ड ही तय करेगा."

सीख रहा हूं कम बोलना

बतौर अभिनेता कपिल का कहना है कि फ़िल्म बनाने में बहुत पैसा लगता है और जब फ़िल्म की रिलीज़ रुक जाए तो बुरा लगता है. वो कहते हैं, "मैं अभी सीख रहा हूँ हर मुद्दे पर कम बोलना. हर मुद्दे में नहीं घुसूंगा. कभी मैं भ्रष्टाचार पर बोल देता हूँ, फिर बाद में अपने पर हुए केस संभालते बैठ जाता हूँ."

अपने विवादों से परेशान कपिल किसी भी मुद्दे पर बात करने से हिचकिचाते हैं. वो कहते है, "मैं क्यों किसी मुद्दे पर बोलूं. मेरे खुद के पंगे ही खत्म नहीं होते. मुझे राजनीति में जाना नहीं है. मैं कुछ बोलूंगा, फिर चार लोग मुझे बोलेंगे, फिर शराब पीकर मैं कुछ ट्विटर पर लिख दूंगा. इससे मेरा ही काम ख़राब होता है."

'पता है मंच पर क्या बोलना है'

कपिल शर्मा का मानना है कि कॉमेडी के विषयों को लेकर वो समझदार हैं, निजी तौर पर कितनी भी बेवकूफियां कर दें, पर उन्हें पता है कि मंच पर क्या बोलना है.

कपिल शर्मा की फ़िल्म 'फिरंगी' अब 1 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

राजीव धींगरा निर्देशित ये फिल्म आज़ादी के पहले के भारत की कहानी है जहां कपिल शर्मा अंग्रेज़ों के मुलाज़िम के रूप में नज़र आएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)