You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सुनील ग्रोवर विवाद पर क्यों भावुक हुए कपिल शर्मा
अपने कॉमेडी शो से मशहूर हुए कपिल शर्मा पिछले कुछ महीनों से परेशान चल रहे थे. हालांकि उन्होंने अपनी परेशानी को लेकर चुप्पी साध रखी थी.
कपिल शर्मा की चुप्पी के बीच मीडिया में उनके शो के अहम चेहरे सुनील ग्रोवर से लड़ाई की बात चल पड़ी. बुधवार को इन सारे मुद्दों पर कपिल शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपना पक्षा रखा.
कपिल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सुनील के साथ मेरा झगड़ा कभी हुआ ही नहीं था. उसे लेकर मेरे मन में कोई कड़वाहट नहीं है. मुझे हमेशा से अच्छे लोगों के साथ काम करना अच्छा लगता है. मैं कॉमेडी सर्कस करता था तभी सुनील के बारे मैंने कहा था कि वो अच्छा काम करता है. मैं इधर कुछ ज़्यादा ही चिड़चिड़ा हो गया था."
'कॉमेडी नाइट विद कपिल'
कपिल ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले और वहां जाने के बाद मेरा मूड काफ़ी ख़राब था. जब आप एक साथ 50 काम पर हाथ डालते हैं तो ऐसा ही होता है. जब हम फ़िल्म शूट कर रहे थे तो इसी दौरान हमारे एक आर्टिस्ट की मौत हो गई थी. मेरे साथ वो हर दृश्य की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान मैं रजाई उठाकर छत पर ले जाता हूं. अगले दिन उनके साथ छत पर शूटिंग करनी थी और उनकी मौत हो गई."
पिछले महीने 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' का प्रसारण बंद कर दिया गया था. टेलीविज़न की दुनिया में इस बारे में सुगबुगाहट जारी थी कि कपिल शर्मा का शो अब पुरानी रंगत छोड़ चुका है.
कपिल शर्मा कहते हैं, "ऑस्ट्रेलिया में हुई घटना के बाद से मैं इतना परेशान हो गया कि बता नहीं सकता. फ़िल्म की शूटिंग में लगातार देरी हो रही थी. मैं ये सब इसलिए बता रहा हूं कि इंसान का दिमाग़ कैसे ख़राब होता है."
उन्होंने कहा, "फिर मैंने पूछा कि क्या ऑस्ट्रेलिया की शूटिंग कैंसल कर सकते हैं. मैंने ये भी कहा कि आपका जितना पैसा खर्च हुआ है उससे थोड़ा ज़्यादा ही देंगे ताकि बुरा न लगे. उन्होंने कहा कि डिजिटल टिकटें बिक चुके हैं. ऐसे में शो कैंसल नहीं कर सकते. मुझे नुक़सान और फ़ायदा समझ में नहीं आता है."
अपार सफलता
कपिल शर्मा की गिनती टेलीविज़न के सबसे सफ़ल सितारों में होती है. इसके पीछे उनके कॉमेडी शो की अपार सफ़लता है जिसने टीआरपी से लेकर बॉलीवुड सितारों के बीच प्रमोशन के चलन को बदल दिया.
कपिल कहते हैं, "पूरा स्टेडियम भरा हुआ और शो शुरू होने वाला था. उसी दौरान मेरे पास एक लड़की रोती हुई आई. उसने कहा कि भैया ऐसा हो रहा है. उसने मेरे बचपन के किसी दोस्त के बारे में बताया था. उसको मैंने डांटा था. उसको मैंने गालियां दी थीं. हमलोग बचपन से ही लड़ते रहे हैं. लेकिन तब ख़बर नहीं आती थी क्योंकि हम तब मशहूर नहीं थे."
उन्होंने कहा, "उसने भी मुझे गालियां दीं और मामला ख़त्म हो गया. शो शुरू होने से पांच मिनट पहले की यह बात थी. मैंने इसलिए डांटा कि मुझे परफॉर्म करना था. मैं परफॉर्म करने से पहले कूल रहना चाहता था."
पसंदीदा कलाकार
कपिल ने कहा, "मैं थोड़ा आवेग में आ जाता हूं. यह मेरी आदत में है. खैर शो हुआ और अच्छा गया. चंदन जो मेरा दोस्त है वो होटल से चेकआउट कर गया. वो पांच दिन आया ही नहीं. मुझे अजीब लगा रहा था. वो मेरे बचपन का दोस्त था. मैं उदास था कि उसे सॉरी भी नहीं बोला. ऑस्ट्रेलिया से वापस आने लगा तब तक नहीं मिला."
उन्होंने कहा, "वहां से निकलने से एक घंटा पहले वो आदमी मुझे नज़र आया, तो फिर मुझे ग़ुस्सा आया. मैंने पांच और गालियां उसे दीं. उसने भी मुझे दीं. सुनील भी साथ में था. मैं और सुनील एक दूसरे को नौ सालों से जानता हूं. हम साथ में पांच सालों से काम कर रहे हैं."
कपिल कहते हैं, "सुनील मेरा पसंदीदा कलाकार है. शो में मुझे वो सबसे ज़्यादा अच्छा लगता है. सबसे ज़्यादा प्यार मेरा उसी के साथ है. मेरी जगह वो होता तो ज़रूर पूछता कि पिछले पांच सालों में उसने ऐसा नहीं देखा. अब भी उसे मैं काफ़ी तवज्जो देता हूं. वो जहां भी होगा ठीक ही होगा. इस दौरान मैंने काफ़ी दबाव में काम किया."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)