You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'हीरो बोले तो इनपुट, हीरोइन बोले तो दखलंदाज़ी'
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
"शाहिद", "सिटीलाइट्स" और "अलीगढ़" जैसी संवेदनशील फ़िल्में बनाने वाले हंसल मेहता का कहना है कि श्रीदेवी के बाद एक्टिंग स्टार कंगना रनौत है.
हंसल मेहता ने कंगना रनौत की आगामी फ़िल्म "सिमरन" का निर्देशन किया है. कंगना के अभिनय से हंसल मेहता काफ़ी प्रभावित है.
बीबीसी से रूबरू हुए हंसल मेहता कहते है कि, "कंगना की ख़ास बात ये है की वो सरप्राइज कर देती है. शूटिंग के दौरान हर दिन मेरे लिए एक नया अनुभव था."
"श्रीदेवी के बाद कोई महान है तो वो हैं कंगना"
मेहता ने कहा, "श्रीदेवी के बाद कोई अगर महान एक्टिंग स्टार है तो वो कंगना हैं, जो उस दौर में आईं जहां लोगों की दिलचस्पी अलग अलग कहानियां देखने में है."
निर्देशन की चाह रखने वाली कंगना रनौत "सिमरन" के दौरान कहानी लिखने से लेकर हर चीज़ से जुड़ी रहीं.
मेहता ने कहा, "कंगना पूरी तरह से फ़िल्म की रचना में शामिल थीं, जो एक फ़िल्म के लिहाज़ से अच्छी बात है."
"हीरो सुझाव दे तो सहयोग..."
वो आगे कहते हैं, "राजकुमार राव के साथ भी मैंने काम किया है और वो भी बहुत सारे सुझाव देते हैं. राजकुमार एडिटिंग पर भी बैठते हैं."
मेहता ने कहा, "अगर हीरो करे तो उसे सहयोग कहा जाता है, लेकिन हीरोइन करे तो दखलंदाज़ी. ये गलत धारणा है. फ़िल्म बनाने में निर्देशक का काम होता है कि सबको साथ लेकर चले ताकि एक खूबसूरत कहानी उभर कर आ सके."
हंसल मेहता ने फ़िल्म की कहानी को फ़िल्म का हीरो माना है. फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना के निजी जीवन की बातें छाई रहीं पर निर्देशक हंसल मेहता को इससे कोई दिक्कत नहीं है.
"जो दिल में है वो कहती हैं कंगना"
मेहता को कंगना पर गर्व है की वो अपने विचारों में स्पष्ट होने के साथ जो दिल में होता है वही कहती हैं.
उनका मानना है की कंगना के कथनी और करनी में कोई फ़र्क़ नहीं है, इंडस्ट्री के बहुत कम लोगों का ऐसा स्वाभाव होता है.
कंगना के निजी जीवन पर टिप्पणी लोग पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं जिसके बचाव में हंसल मेहता कहते है कि, "लोग सवाल करेंगे तो वो जवाब देंगी. मुझे गर्व है की उन्होंने दिल खोलकर जवाब दिया. पर लोग उसे पब्लिसिटी स्टंट कहकर छिछोरी जगह ले जा रहे हैं, इस पर मुझे आपत्ति है."
फ़िल्म "सिमरन" में कंगना तलाक़शुदा महिला का किरदार निभा रही हैं, जो ज़िन्दगी अपने तरह से जीना चाहती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)