तस्वीरें- ऐश्वर्या के कान फ़िल्म फेस्टिवल के 15 साल

2002: दुनिया की खूबसूरत महिलाओं में गिनी जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में 2002 में पहुंची थीं फ़िल्म "देवदास" के लिए. ऐश्वर्या ने अपने विदेशी प्रशंसको़ं को मोहित कर दिया. शाहरुख़ खान और संजय लीला भंसाली उनके साथ कान में नज़र आये थे.

2003: ऐश्वर्या राय बच्चन पहली बार कान फ़िल्म फेस्टिवल के जूरी में शामिल हुईं.

2004: में कान में अपनी ख़ूबसूरती बिखेरती ऐश्वर्या राय.

2005: कान के रेड कार्पेट पर सफेद फूलों वाले गाउन में ऐश्वर्या.

2006: ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने अनोखे हार से सुर्ख़ियां बटोरीं.

2007: अभिषेक बच्चन से शादी रचाकर पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर पति अभिषेक के साथ नज़र आईं ऐश्वर्या राय बच्चन.

2008: कान फ़िल्म फेस्टिवल में बच्चन परिवार संग पहुंची ऐश्वर्या. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या के साथ रेड कारपेट पर नज़र आए.

2009: एक बार फिर पति अभिषेक बच्चन के साथ कान पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन.

2010: में काले गाऊ में पहुंची ऐश्वर्या ने फेस्टिवल में फिल्म रावण को प्रमोट किया था.

2011: गर्भवती ऐश्वर्या राय बच्चन कान फ़िल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर.

2012: बेटी आराध्या के जन्म के बाद माँ बनी ऐश्वर्या राय बच्चन कान फ़िल्म फेस्टिवल में अपने बढ़े वज़न के साथ पहुंची लेकिन ख़ूबसूरती बिखरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

2013: काले और ग्रे रंग के गाऊन में रेड कारपेट पर क़दम रखतीं ऐश्वर्या.

2014: सुनहरे जलपरी गाउन में ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कारपेट पर धूम मचा दी.

2015: कान के रेड कारपेट पर ख़ूबसूरत गाउन में उतरीं ऐश्वर्या राय.

2016: रेड कारपेट पर पर्पल लिपस्टिक के साथ उतरी ऐश्वर्या राय बच्चन को सोशल मीडिया पर कई नकारात्मक टिपण्णी का सामना करना पड़ा.

अब ऐश्वर्या राय बच्चन 19 और 20 मई को अपना जलवा कान फ़िल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर बिखेरेंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)