कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल के 70 साल का सफ़र

    • Author, लीसा मारी रे
    • पदनाम, फ़ोटो जर्नलिस्ट

जूलिया रॉबर्ट्स हमेशा ही रेड कार्पेट पर बाग़ी नज़र आई हैं. रेड कार्पेट पर महिलाओं को ऊंची हील्स पहनने के सख़्त नियम के ख़िलाफ़ नंगे पैर चलीं और सुर्ख़ियां बटोरीं.

18 साल की ब्रीजिट बारडो ने बीच पर बिकनी पहनकर हलचल मचा दी थी. इसमें वो प्रेस के लिए पोज़ दे रही हैं, उन्हें देखने भीड़ उमड़ पड़ी, ज़ाहिर है उन्होनें बिकनी को फ़ैशनेबल बना दिया.

किसी ने कभी सोचा भी नहीं था कि कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में ट्रैक सूट देखने को मिलेंगे, लेकिन स्पाइस गर्ल्स ने पहली बार ये कर दिखाया था. ये तस्वीर फ़ेस्टिवल के ग्लैमर से जुड़े नियमों को चुनौती देती है, जिसमें तय ड्रेस कोड होता है.

मेरे लिए अमेरिकन फ़ाउंडेशन फ़ॉर एड्स फ़डरेज़र के लिए खींची गई सितारों की ये तस्वीर ग्लैमर और मस्ती से भरपूर है. इसके ज़रिए आने वाले लाखों यूरो दान में दिए जाते हैं, इसमें शामिल होने वाला हर शख़्स लुभावने कपड़ों में नज़र आता है.

जब ऐंजलीना जोली और ब्रैड पिट "ब्रेंजलीना" थे. इनकी तस्वीर लेना हमेशा ख़ूबसूरत होता है. देखिए इस तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री इसकी मिसाल है. ब्रैड हमेशा थोड़ा अलग होकर चलते थे जिससे हम ऐंजलीना की अकेले तस्वीर ले सकें जिनके बारे में सब जानना चाहते थे कि उन्होंने कौन-से ब्रांड के कपड़े पहने हैं.

कान फ़ेस्टिवल तो फिल्मों का है, लेकिन फ़ैशन इसमें अहम रोल अदा करता है. ये तस्वीर है जब मडोना अपनी फ़िल्म 'इन बेड विद मडोना' के प्रीमियर पर पहुंची थीं. वो जाँ पॉल गुटिए ब्रांड के इनरवेयर पहनकर पहुंच गई थीं.

हम ख़ुशक़िस्मत हैं कि कान में हमें तस्वीरें खींचने के लिए रेड कार्पेट के पास एक बालकनी मिलती है जहां से हम ऊपर से ख़ूबसूरत तस्वीरे खींच सकते हैं. गस वेन सेंट की फ़िल्म 'द सी ऑफ ट्रीज़' की स्टारकास्ट की ये तस्वीर वहीं से ली गई है.

युवा अरनॉल्ड श्वाज़नेगर बीच पर हज़ारों लोगों के बीच अपनी मसल्स दिखाते हुए. कान फ़ेस्टिवल के 70 सालों के इतिहास में ये एक बेहद अपरंपरागत तस्वीर है.

ये कोई आम रेड कार्पेट तस्वीर नहीं है. ये पहली बार था जब शॉन पेन और चार्लीज़ थेरन अलग होने के बाद पहली बार एकसाथ तस्वीर खिंचवाते नज़र आए थे. दोनों अपने साथी कलाकारों के साथ आए थे, लेकिन अलग-अलग चल रहे थे. जब सभी कैमरे बंद हो गए तब चार्लीज़ अचानक शॉन के पास गईें और उनके गाल को चूम लिया. हम ख़ुशक़िस्मत थे कि हम इस तस्वीर को कैमरे में क़ैद कर पाए.

1965 में 18वें कान फ़िल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री ओलीविया द हेवलैंड पहली महिला जूरी अध्यक्ष बनीं. इस तस्वीर में जूरी के बाक़ी सदस्य हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)