'चोली के पीछे' वाले गाने की क्या है कहानी....

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
श्याम बेनेगल की फ़िल्म मंडी से अभिनय की शुरुआत करने वाली इला अरुण को प्रसिद्धी उनकी अनोखी आवाज़ और गायन की वजह से मिली.
सुभाष घई की फ़िल्म 'खलनायक' के 'चोली के पीछे' गाने ने इला अरुण को विवादों के घेरे में डाला पर साथ ही अनदेखी सफलता भी दी.
बीबीसी से रूबरू हुई इला अरुण ने "चोली के पीछे" गाने की दास्ताँ सुनाई.
उन्होंने बताया, "सुभाष घई को मैं कर्मा फ़िल्म से जानती थी. उन्होंने मुझे 'चोली के पीछे' गाने के लिए बुलाया और मुझे मेरी लाइन दे दी. संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और गीतकार आनंद बक्शी गाने के बोल को लेकर मेरी प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे थे पर मैं हिचकिचाईं नहीं क्योंकि ऐसे बोल मैंने लोक संगीत में सुने थे जो गंभीर रिश्तों के बीच की हिचकिचाहट दूर करने के लिए गाए जाते है जैसे देवर- भाभी, जेठानी देवरानी और ननंद - भाभी."
वो आगे कहती हैं, "हालांकि इस गाने को गाते समय अल्का याग्निक बहुत घबरा गई थी. मैंने पूरे आत्मविश्वास के साथ ये गाना गाया और विवाद के दौरान इसका बचाव भी किया."

इमेज स्रोत, Getty Images
इला अरुण को अफसोस है कि माधुरी दीक्षित पर फ़िल्माए गए इस गाने का वो चेहरा ना बन सकी.
उनका कहना है कि सिर्फ़ गाने से ही इतना बड़ा विवाद खड़ा हो गया कि उन्हें कई समन मिले जिससे वो घबरा गई और माधुरी दीक्षित के साथ गाने के वीडियो में भागीदारी लेने से इंकार कर दिया और अंत में नीना गुप्ता ने इस गाने में भूमिका निभाई.
'चोली के पीछे' गाने ने उन्हें रातों रात मशहूर कर दिया और लगभग उन्हें 24 इसी तरह के गानों का प्रस्ताव भी आया पर किसी भी गाने के लिए उन्होंने हामी नहीं भरी.
वही इला अरुण का कहना है कि अगर आज के दौर की गायिका होती तो 24 के 24 गाने कर लेती जिसे वो ग़लत मानती है.
इला अरुण को सुरों मल्लिका लता मंगेशकर के साथ यश चोपड़ा की फ़िल्म "लम्हे" में गीत गाने का भी मौका मिला था.

इमेज स्रोत, 1H Media PR
इस पर इला अरुण अपने आप को भाग्यशाली मानती हैं
वो कहती हैं,"मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे लता जी के साथ गाने का मौका मिला और श्रीदेवी के साथ नाचने का मौका मिला. वो दौर अलग था. उस दौरान गानों की रिकॉर्डिंग अलग तरह से होती थी. लता जी के साथ गाना रिकॉर्ड करते समय मेरे तो पसीने छूट गए थे और रिकॉर्डिंग के बाद लता जी ने मेरी गायकी की प्रशंसा करते हुए मुझसे पूछा कि मैंने संगीत कहां से सीखा है?"
इला अरुण मानती है कि वो और बेहतर गायिका बन सकती थी लेकिन उन्हें कही से भी प्रोत्साहन नहीं मिला. वो संगीतकार कल्याणजी को भी दोष देती है कि उन्होंने अल्का याग्निक और साधना जैसी गायिकाओं को प्रोत्साहन दिया पर उन्हें सिर्फ़ गीतकारी तक सीमित रखा.
अपनी गायकी के लिए मशहूर इला अरुण को अभिनय से प्रेम है.

इमेज स्रोत, 1H Media PR
अपनी पहली फ़िल्म 'मंडी' के पहले दिन की शूटिंग को याद करते हुए इला अरुण कहती है,"मुझे पहले सीन में ही प्रसव का दृश्य करना था. फ़िल्म की अभिनेत्री शबाना आज़मी और स्मिता पाटिल मुझपर हावी होने के लिए कैमरे के पीछे जा खड़ी हुई. मैंने जैसे तैसे घबराते हुए अपना शॉट दिया."
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ख़ास रिश्ता रखने वाली इला अरुण ने बच्चन परिवार के साथ कई होली मनाई हैं और उनके मुताबिक़ बच्चन सहाब पूरे यूपी वाले भईया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
वो कहती है कि,"फ़िल्म इंडस्ट्री में स्वर्गवासी राज कपूर और अमिताभ बच्चन ही ऐसे लोग है जो होली खुलकर खेलते है. अगर कोई प्रतिबंध ना लगाया जाए तो वो कीचड़ वाली होली खेलें. उनकी हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर बेहद अच्छी पकड़ है और उन्हें उत्कृष्ट माना जाता है."
14 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म बेगम जान में विद्या बालन के साथ इला अरुण भी अहम भूमिका में नज़र आएँगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












