इस ऑडियो/वीडियो के लिए आपको फ़्लैश प्लेयर के नए संस्करण की ज़रुरत है
इला अरुण लंदन में हो रहे नाटक ‘द हाउस ऑफ़ बिल्क़ीस बीबी’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
ये स्पेन के मशहूर नाटककार फ़ेडेरिको गार्सिया लोर्का के नाटक ‘द हाउस ऑफ़ बर्नार्डा आल्बा’ का अंग्रेज़ी रूपांतर है जो पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के एक परिवार की कहानी कहता है.
विधवा होने के बाद बिल्क़ीस बीबी अपनी पांच बेटियों को सख़्ती से पालती हैं लेकिन इस दमघोंटू वातावरण में वो छटपटाने लगती हैं.
इला अरुण फ़िल्म, टेलीविज़न और रंगमंच की कलाकार होने के साथ साथ एक लोकप्रिय गायिका भी हैं.
उनकी बहुमुखी प्रतिभा के इन्ही रंगों पर ममता गुप्ता ने उनसे बातचीत की.
BBC © 2014बाहरी वेबसाइटों की विषय सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.
यदि आप अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करते हुए इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरूप कर लें तो आप इस पेज को ठीक तरह से देख सकेंगे. अपने मौजूदा ब्राउज़र की मदद से यदि आप इस पेज की सामग्री देख भी पा रहे हैं तो भी इस पेज को पूरा नहीं देख सकेंगे. कृपया अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करने या फिर संभव हो तो इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरुप बनाने पर विचार करें.