ट्रेन दुर्घटना में 10 की मौत

इमेज स्रोत, AP
तमिलनाडु में राजधानी चेन्नई से 75 किलोमीटर दूर स्थित अराकोनम में दो ट्रेनों की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं.
ये हादसा उस समय हुआ जब एक यात्री ट्रेन ने पहले से खड़ी एक ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी.
इस टक्कर के बाद पाँच डब्बे पटरी से उतर गए.
चिथेरी स्टेशन पर पहले से ही खड़ी अराकोनम-कटपाड़ी पैसेंजर ट्रेन को तेज़ी से आ रही चेन्नई-वेल्लौर कैंटोन्मेंट मेनलाइन इलेक्ट्रिकल यूनिट (एमईएमयू) ने पीछे से टक्कर मार दी. ये हादसा मंगलवार रात 9.40 बजे के आसपास हुआ.
परेशानी
रेलवे पुलिस के महानिरीक्षक सुनील कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि अभी तक आठ शवों की पहचान हो चुकी है और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
पुलिस का कहना है कि घायलों में से 15 लोगों को इलाज के लिए चेन्नई लाया जा रहा है. भारी बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में परेशानी आ रही है.
दुर्घटना की ख़बर मिलते ही राहत और बचाव के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल मौक़े पर पहुँच गया. राहतकर्मियों ने गैस कटर की मदद से ट्रेन के डब्बों में फँसे यात्रियों को बाहर निकाला.
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने मारे गए लोगों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएँगे.












