लश्करे तैयबा के शीर्ष कमांडर की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
भारत प्रशासित कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में चरमपंथी संगठन लश्करे तैयबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर अबदुल्लाह ऊनी की मौत हो गई है.
पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर सोपोर में हुई एक मुठभेड़ के दौरान लंबे समय तक गोलीबारी हुई. इस दौरान पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन एलईटी के कश्मीरी कमांडर अबदुल्लाह ऊनी मारे गए हैं.
‘मोस्ट वॉंटेड’
अबदुल्लाह, कश्मीर के चरमपंथियों को लेकर पुलिस की ओर से बनाई गई ‘मोस्ट वॉंटेड’ सूची में शामिल थे.
2008 से अब तक आठ बार उन्हें मृत घोषित किया जा चुका है.
हालांकि सोपोर स्थित एक उच्च पुलिस अधिकारी का कहना है कि, ‘इस बार हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अबदुल्लाह की मौत हो चुकी है. ’
लोकप्रिय धार्मिक गुरु मौलाना शौकत शाह की एक बम धमाके में हुई मौत के मामले में सात अन्य लोगों के साथ अबदुल्लाह ऊनी पर भी मामला चल रहा था.








