हीरोइन जो सलमान खान के गले लगते ही रो पड़ी

    • Author, राखी शर्मा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' की शूटिंग चल रही थी. सलमान ख़ान भाग्यश्री के साथ छेड़खानी कर भागे और अचानक गिर पड़े, हंसकर भाग्यश्री ने कहा, कोई बात नहीं, होता है, होता है. सूरज बड़जात्या साहब ने ऑफ कैमरा बोला गया ये डायलॉग फ़िल्म में ले लिया.

28 साल पहले फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' की भाग्यश्री और आज की भाग्यश्री में ज़मीन-आसमान का अंतर आ चुका है.

तब समाज के संकुचित दृष्टिकोण से भाग्यश्री सूरज बड़जात्या की फ़िल्म की 'आदर्श हीरोइन थीं.' आज वो ग्लैमरस दिखाई देती हैं जो शायद कंज़रवेटिव दृष्टिकोण को न भाए.

खुद में आए इस बदलाव के बारे में भाग्यश्री कहती हैं, "मुझ में पहले आत्मविश्वास की कमी थी. औरत उम्र बढ़ने के साथ और निखरती है और कॉन्फिडेंट होती है. मेरे साथ भी ठीक वैसा ही हुआ."

उन्होंने बताया, "उम्र का एक ख़ास पड़ाव पार करने के बाद जब आप अपनी ज़िंदगी में ढल चुके होते हैं, खुद के साथ और अपने आसपास के लोगों के साथ भी, तब आप कॉन्फिडेंट महसूस करने लगते हैं."

वह कहती हैं, "पढ़ाई करने का अपना सपना मैंने पूरा किया. अब मैं एक न्यूट्रिशियनिस्ट हूं. मैंने स्टैनफोर्ड से भी पढ़ाई कर ली है."

'मैंने प्यार किया' सलमान ख़ान की पहली और भाग्यश्री की इकलौती हिट फ़िल्म रही.

सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. इस फ़िल्म से सलमान बॉलीवुड के सबसे ऊंचे मुकाम पर पहुंचे.

लेकिन भाग्यश्री ने शादी कर परिवार को अहमियत दी.

वो कहती हैं कि अगर उन्होंने अपना फ़िल्मी करियर जारी रखा होता तो ज़िंदगी बहुत अलग होती.

उन्होंने बताया, "मैंने बहुत कुछ छोड़ दिया. मैं बहुत कुछ कर सकती थी. बहुत से टैलेंटेड लोगों के साथ काम कर सकती थी."

भाग्यश्री कहती हैं, "लेकिन मैंने एक निर्णय लिया और उस पर कायम रही. अगर मैं फ़िल्में चुनती तो लाइफ बहुत अलग होती."

फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' के बाद भाग्यश्री ने फ़िल्में तो कीं, लेकिन सिर्फ पति हिमालय के साथ.

हालांकि वो कहती हैं कि उन्हें दूसरे एक्टर्स के साथ फ़िल्में करने से परहेज़ नहीं था. लेकिन वो रोमांटिक सीन्स में सिर्फ अपने पति के साथ ही कम्फर्टेबल थीं.

भाग्यश्री का कहना है, "मैंने कभी कोशिश नहीं की इस बात को नकारने की. तो शायद उस वजह से यही बात रह गई. और इतने सालों के बाद भी लोग मुझसे यही सवाल पूछते हैं."

'मैंने प्यार किया' में भाग्यश्री की वजह से कई सीन्स बदले गए, ये बात सलमान ख़ान खुले तौर पर कह चुके हैं.

हालांकि भाग्यश्री का कहना है कि सिर्फ एक सीन था जिसे करने में उन्हें असहजता महसूस हुई.

उन्होंने बताया, "एक सीन था जिसमें मुझे भागकर सलमान की बाहों में जाना था. आजकल की जेनेरेशन शायद ये सुनकर हंस पड़े लेकिन ये मेरे लिए पहली बार था जब मैं किसी पुरुष के गले लगी."

वो कहती हैं, "मैं बहुत कन्ज़रवेटिव थी. इस सीन से मैं इतना परेशान हुई कि सेट पर ही रो पड़ी. सलमान और सूरज जी ने इसे सुलझाने की कोशिश भी की, लेकिन मैं जानती थी कि उस सीन को किसी और तरह से फ़िल्माया नहीं जा सकता. खुद को काफी कन्विंस करने के बाद मैंने शूट पूरा किया."

भाग्यश्री जहां आज शादीशुदा ज़िंदगी में परिवार और चार बच्चों के साथ खुशहाल हैं, वहीं उनके पहले को-स्टार सलमान ख़ान अब तक बैचलर लाइफ का लुत्फ उठा रहे हैं.

सलमान के शादी करने के सवाल पर भाग्यश्री कहती हैं, "शादी का पता नहीं लेकिन सलमान बच्चों के साथ बहुत घुलमिल जाते हैं. वो बच्चों का बहुत ख़याल रखते हैं. जब भी उनके खुद के बच्चों होंगे, वो एक अच्छे पिता साबित होंगे."

भाग्यश्री खुद अब फ़िल्मों में ज़्यादा नज़र नहीं आती लेकिन उनका बेटा अभिमन्यु दसानी जल्द ही फ़िल्मों में आगाज़ करने जा रहे हैं.

अभिमन्यु अनुराग कश्यप की अगली फ़िल्म में काम कर रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)