You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बड़े बैनर्स को टक्कर देता 'हिम्मतवाला'
- Author, राखी शर्मा
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन आज 48 साल के हो गए हैं. अजय ने फ़िल्मों में अपनी शुरुआत एक्शन हीरो के तौर पर की, लेकिन समय के साथ उनकी रोमांटिक और कॉमेडी अवतार को भी लोगों ने उतना ही प्यार दिया.
यशराज बैनर्स के साथ अजय का 36 का आंकड़ा माना जाता है. अजय देवगन की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' ने बॉक्स ऑफ़िस पर 'लम्हे' को मात दी थी.
फिर 2012 में 'सन ऑफ सरदार' और 'जब तक है जान' की रिलीज़ के वक्त भी अजय और यशराज फिल्म्स आमने सामने आ गए थे.
फ़िल्म समीक्षक अर्नब बैनर्जी अजय देवगन के साथ हुई मुलाक़ात के बारे में बताते हैं, 'मेरी बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि करन जौहर के साथ उनकी निजी लड़ाई नहीं है और ना ही काजोल और करण जौहर की लड़ाई से उनका कोई संबंध है.'
'उनकी लड़ाई उसूलों की है. ऐसा क्यों हो कि बड़े त्योहारों पर बस शाहरुख और सलमान की फ़िल्में ही रिलीज़ हों. उनकी फ़िल्म भी साथ में ही रिलीज़ होगी चाहे प्रॉफिट बंट जाए.'
अजय देवगन ने खुद भले ही कभी शाहरुख ख़ान या यशराज बैनर्स के साथ काम नहीं किया, लेकिन अपने संबंधों का असर पत्नी काजोल पर पड़ने नहीं दिया.
शादी के बाद भी काजोल ने शाहरुख़ ख़ान, यशराज बैनर्स और करण जौहर के साथ काम किया.
अर्नब कहते हैं कि बॉलीवुड में दौर बहुत जल्दी-जल्दी बदलता रहता है. इसके बावजूद अजय ने इंडस्ट्री में 25 साल की लम्बी पारी खेल डाली. इसका काफी बड़ा कारण उनका किसी ख़ास 'कैंप' से नहीं जुड़ा होना भी है.
'जब आप किसी कैंप के लिए ही काम करने लगते हैं तो एक अभिनेता के तौर पर आप खुद को सीमित कर देते हैं. काजोल का ही उदाहरण लें तो वो एक बेहतरीन अदाकारा हैं. लेकिन वो करन जौहर या यश राज बैनर की ही फ़िल्मों में बंध कर रह गईं.'
'वहीं अजय ने एक अभिनेता के तौर पर चैलेंजेज़ लिए, रिस्क उठाए और काफ़ी हद तक सफ़ल भी रहे.'
फ़िल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में उनके त्याग करने वाले पति के किरदार को लोग आज भी याद करते हैं. अर्नब मानते हैं कि इस फ़िल्म की कहानी तो अच्छी थी ही, लेकिन अजय देवगन की जगह अगर इस किरदार को कोई और निभाता तो वो व्यंग बनकर रह जाता. उनकी नपी-तुली एक्टिंग ने इस किरदार को दमदार बनाया.
कॉमेडी फिल्मों में भी अजय देवगन ने अपना हाथ आज़माया और सफलता पाई. रोहित शेट्टी की फ़िल्में ओवर द टॉप मानी जाती हैं, लेकिन 'गोलमाल' में अजय देवगन की कॉमेडी टाइमिंग कमाल की रही. इस फ़िल्म में सिचुएशनल कॉमेडी तो थी, लेकिन कई सीन्स में अजय को देखकर ही हंसी आ जाती थी.
बॉ़लीवुड में तीन ख़ान तो टॉप पर हैं ही. लेकिन अर्नब कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस के लिहा़ज़ से भी अजय देवगन कम नहीं हैं.
'वो बस एक नॉच नीचे हैं. उनका बड़े प्रोडक्शन्स को टक्कर देना बताता है कि वो उसूलों वाले कलाकार हैं.'
अजय देवगन बॉलीवुड के बादशाह तो नहीं, लेकिन असली 'सिंघम' ज़रूर कहे जा सकते हैं.