जिन्हें सोशल मीडिया ने जीते जी मारा

फरीदा जलाल

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, फरीदा जलाल

रविवार रात ट्विटर पर अभिनेत्री फरीदा जलाल की मृत्यु की अफ़वाह ट्रेंड होने लगी.

अपने मरने की खबर पर फरीदा जलाल ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, "पहले तो मुझे लगा की ये मज़ाक है, तो मैंने इस बात को तूल नहीं दी. लेकिन फिर मेरा मोबाइल लगातार बजने लगा और मैं इस सबसे खीझ उठी. मैं ज़िंदा हूँ, ये अफवाह ना फैलाएं'. अभी तक ये समझ नहीं आ पाया है कि 67 वर्षीय फरीदा जलाल की मौत की खबर इंटरनेट पर आई कहाँ से.

फरीदा जलाल ने इसके बाद अपने ज़िंदा होने का सबूत इस ट्वीट से दिया. यह फरीदा का ट्विटर पर पहला ट्वीट था.

फरीदा जलाल

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, फरीदा जलाल

ऐसे और भी किस्से हैं जहाँ बॉलीवुड के कई चर्चित कलाकारों की मौत की ख़बर सोशल मीडिया पर आई है.

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की तबियत ख़राब होते ही उनके मरने की झूठी ख़बरें सोशल मीडिया के ज़रिये फैलने लगती है. ये तस्वीर अमिताभ बच्चन की एक फ़िल्म शूट की है जहाँ वो मरने की एक्टिंग कर रहें हैं.

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन

तस्वीर पहले व्हाट्सऐप पर आई, जिसके बाद ट्विटर पर बच्चन की मृत्यु का हंगामा हो गया. इस ख़बर को अमिताभ बहचन ने ट्विटर पर ग़लत ठहराया.

यो यो हनी सिंह

रैप गायक हनी सिंह जब कुछ समय तक संगीत से दूर हुए तो अफवाह फैली कि हनी सिंह चल बसे हैं. हनी सिंह की मृत्यु की वजह एक्सीडेंट बताया जा रहा था. लेकिन फिर हनी सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि 'ये सब अफवाह है, जो मुझसे नफरत करने वाले फैला रहे हैं.'

हनी सिंह

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, हनी सिंह

ऐसे ही दिलीप कुमार, लता मंगेशकर, आशा पारेख और माधुरी दीक्षित के मारने की अफवाहे सोशल मीडिया पर आती रही है.

दिलीप कुमार

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार

ये ना केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में, बल्कि हॉलीवुड में भी कई सेलेब्रिटीज़ के साथ हुआ है. जिनमे जॉनी डेप, अर्नाल्ड और लेडी गा गा के नाम शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)