आमिर की ही 'पीके' को पछाड़कर नंबर वन बनी 'दंगल'

आमिर ख़ान की फ़िल्म 'दंगल' बॉलीवुड में कमाई के मामले में अव्वल फ़िल्म बन गई है.

तमाम फ़िल्म व्यापार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया भर में इस फ़िल्म की कमाई 670 करोड़ रुपये के आस पास पहुंचने वाली है.

जाने-माने ट्रेन एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ रविवार तक यानी बीते तीन सप्ताह में 'दंगल' ने भारतीय बाज़ार में करीब 345 करोड़ रुपये कमाए और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई.

कमाई के मामले में इससे पहले नंबर वन पर थी आमिर की ही फ़िल्म 'पीके' जिसने भारतीय बाज़ार में अब तक करीब 340 करोड़ रुपये की कमाई की है.

हालांकि इंटरनेशनल बाज़ार की कमाई को मिला लें तो अभी 'दंगल', 'पीके' से थोड़ी पीछे चल रही है.

'पीके' ने कुल मिलाकर अब तक '740 करोड़ रुपये' का कारोबार किया है, यानी कमाई के मामले में अभी दंगल' 70 करोड़ रूपये पीछे है लेकिन जिस रफ़्तार से फ़िल्म कमाई कर रही है, उस हिसाब से एक सप्ताह में वो बहुत आगे निकल जाएगी.

बॉलीवुड ट्रेड पर नज़र रखने वाले विशेषज्ञों की मानें तो भारतीय बाज़ार में 'दंगल' और 'पीके' के बाद कमाई करने के मामले में सलमान ख़ान की 'बजरंगी भाईजान' तीसरे पायदान पर है. फ़िल्म ने 320 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की है.

चौथे पायदान पर सलमान की ही फ़िल्म 'सुल्तान' 300 करोड़ रुपये के साथ मौजूद है, जबकि आमिर ख़ान की 'धूम-3' 284.7 करोड़ रुपये के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)