You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नागिन के बल पर 'कलर्स' ने दी 'स्टार' को पटखनी
- Author, सुशांत मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
नागिन के सुपरहिट हो जाने के बाद कलर्स के दो अन्य धारावाहिक 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' और 'ससुराल सिमर का' भी जबर्दस्त रेटिंग बटोरते हुए टीआरपी टेबल में चौथे और पाँचवे स्थान पर आ गए हैं.
इस तरह पहले पाँच पायदानों में से तीन पर कलर्स के धारावाहिकों का कब्ज़ा है और तीसरे पायदान पर भी कलर्स के ही सह-चैनल रिश्ते पर आनेवाला धारावाहिक नागिन मौजूद है.
कलर्स के धारावाहिकों को पहले पाँच स्थानों पर टक्कर देने वाला एकमात्र धारावाहिक है ज़ी टीवी का कुमकुम भाग्य जिसे टीआरपी टेबल में दूसरा स्थान हासिल हुआ है.
2015 के बाद टीआरपी रेटिंग्स में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी चैनल के दो से ज़्यादा धारावाहिकों ने पहले पाँच स्थानों पर क़ब्ज़ा किया है और यह भी लंबे समय बाद हुआ है कि पहले पाँच पायदानों पर स्टार प्लस के किसी धारावाहिक को जगह नहीं मिली है.
देशभर के तक़रीबन 2 लाख़ 50 हज़ार घरों से टीआरपी आँकड़े बटोरने वाली संस्था 'बार्क' दर्शकों की पसंद को शहरी, ग्रामीण और संयुक्त रेटिंग में अलग अलग बाँटता है और इस बार कलर्स ने तीनों विभागों में बाज़ी मारी है.
इस हफ़्ते शहरी दर्शकों की पसंद के अनुसार पहले पाँच स्थानों पर रहने वाले धारावाहिकों के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.
1. नागिन - सीज़न 2
कलर्स की नागिन का दूसरा भाग किसी सुपरहिट फ़िल्म की तरह महीनों से पहले स्थान पर ही जमा हुआ है. इस धारावाहिक की मुख्य अदाकारा मौनी रॉय के अनुसार वो इस समय इतनी व्यस्त हैं कि उनके पास किसी फ़िल्म को भी करने का वक़्त नहीं मिल पा रहा है
2. शक्ति - अस्तित्व के एहसास की
छोटे पर्दे के लोकप्रिय सितारों और बड़े पर्दे के फ़्लॉप लेकिन जाने पहचाने चेहरों से सजा यह धारावाहिक एक बोल्ड विषय पर काम करता है. एक ट्रांसजेडर और एक युवक के बीच प्यार की इस कहानी और समाज का इस रिश्ते को लेकर विरोध ही इस धारावाहिक को दर्शकों का प्यार दिला रहा है. इस धारावाहिक में हालांकि कुछ चीज़ें किन्नर समुदाय के कुछ लोगों को आपत्तिजनक लगी थी लेकिन धारावाहिक के निर्माताओं ने उस विवाद को बढ़ने से पहले ही सुलझा लिया था.
3. कुमकुम भाग्य
ज़ी टीवी के इस शो में अभि और प्रज्ञा की प्रेम कहानी चुंबक के दो विपरीत छोर जैसी हो चुकी है जिन्हे मिलाया नहीं जा सकता. लेकिन दर्शकों को यही काँप्लेक्स लव स्टोरी लुभा रही है. इस धारावाहिक में हर हफ़्ते एक दूसरे से प्यार करने वाले लेकिन हालातों से दूर अभि और प्रज्ञा क़रीब आते हैं और फिर दूर जाते हैं. लेकिन महीनों से इसी खेल में दर्शक उलझे हैं और कभी इस धारावाहिक को नंबर दो तो कभी नंबर तीन पर लाते हैं.
4. दि कपिल शर्मा शो
छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका शो वीकेंड पर सलमान ख़ान द्वारा होस्ट किए जा रहे शो बिग बॉस के साथ आता है लेकिन फिर भी कपिल के शो की टीआरपी ज़्यादा है. कपिल के शो पर हर हफ़्ते आने वाले भिन्न भिन्न सितारे शो को एक नया फ़्लेवर देते हैं और फिर कपिल के सह कलाकार सुनील ग्रोवर के डॉक्टर मशहूर गुलाटी वाले किरदार को भी ख़ासी लोकप्रियता मिल गई है. ऐसे में इस रिएलिटी शोज़ में कपिल को पीछे करने वाला शो कोई नहीं है.
5. उड़ान
महेश भट्ट द्वारा निर्मित इस धारावाहिक में बंधुआ मज़दूरी जैसे विषय को उठाया गया था और चकोर नाम की बाल मज़दूर की कहानी थी जिसे उसके माता पिता ने गर्भ में ही गिरवी रख दिया था. लेकिन अब इस शो में भी समय को आगे बढ़ा कर कलाकारों को बड़ा कर दिया गया और यह शो भी प्यार, साज़िश और रंजिशों का खेल बन गया है. हां, बंधुआ मज़दूरी अभी भी कभी कभी दिखा दी जाती है और धारावाहिक का मुख्य विलेन अभी भी जीवित है.
सोनी, स्टार, ज़ी और एंड टीवी पर आने वाले कई लोकप्रिय धारावाहिक टॉप 5 की सूची में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं और यह बात इनके चाहने वाले दर्शकों को अचंभित करती है. लेकिन सच्चाई यही है कि प्राईम टाईम पर दर्शक जादू टोना और लड़ाई झगड़ों को देखना ही पसंद करते हैं.
(सभी आँकड़े टीआरपी रेटिंग उपलब्ध करवाने वाली एजेंसी 'बार्क' से लिए गए हैं, यह आँकड़े 24 दिसंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 के हफ़्ते के लिए है)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)