You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
साल के पहले हफ़्ते अक्सर फ़िल्में क्यों होती हैं फ़्लॉप?
- Author, सुशांत मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
नए साल का पहला हफ़्ता चल रहा है और फ़िल्मी सितारे अपनी फ़िल्मों का प्रमोशन कर रहे हैं. मसलन, अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल ख़न्ना के उपन्यास पर आधारित फ़िल्म के इस साल रिलीज़ होने की बात कही है.
वहीं, शाहिद कपूर ने लंबे समय से चर्चा में रही निर्देशक विशाल भारद्वाज की फ़िल्म 'रंगून' के प्रोमो के 6 जनवरी को रिलीज़ करने की सूचना ट्वीट कर दी है.
गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान एक भी नई फ़िल्म रिलीज़ होती नहीं दिखी. उसका कारण है, बॉलीवुड का एक पुराना डर, ये डर है फ़िल्म के नाकाम हो जाने का.
इसी वजह से कोई भी निर्माता साल के पहले शुक्रवार पर अपनी फ़िल्म नहीं रिलीज़ करता है, वह फ़िल्म रिलीज़ होती भी हैं तो वह अच्छा बिज़नेस नहीं कर पाती है.
'शोरगुल' के निर्माता निर्देशक शशि वर्मा ने बीबीसी से कहा, "कहने के लिए यह एक मिथक है, लेकिन आँकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि साल के पहले हफ़्ते में रिलीज़ हुई फ़िल्में अपनी लागत भी नहीं वसूल पाईं."
ट्रेड आँकड़ों के मुताबिक़, साल 2007 से अभी तक साल के पहले शुक्रवार पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों में सिर्फ़ 'नो वन किल्ड जेसिका' (2009) ने ही अच्छा बिज़नेस किया. अक्षय कुमार जैसे बिकाऊ स्टार को भी पहले हफ़्ते दर्शक नहीं मिले हैं (चांदनी चौक टू चाईना, 2009).
साल के पहले शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों के फ़्लॉप होने के कई कारणों में से एक तो यह है कि इस दौरान फ़िल्म के प्रमोशन के लिए सितारे खुद उपलब्ध नहीं होते हैं.
25 दिसंबर आते आते बॉलीवुड में छुट्टी का माहौल आ जाता है और चाह कर भी फ़िल्मों को मनचाही मार्केटिंग नहीं मिल पाती.
निर्देशक इंद्र कुमार ('मस्ती', 'इश्क') के अनुसार, "नए साल की छुट्टियों से लौटे लोग भी फ़िल्मों से ज़्यादा काम पर ध्यान लगाते हैं और सिनेमा के लिए दर्शकों के पास इतना समय नहीं बचता."
बीते दस सालों के आँकड़ो पर नज़र डालने से हम पाते हैं कि जनवरी में रिलीज़ हुई कई बड़ी फ़िल्मों को पहले ही हफ़्ते में उतार देना पड़ा. इस लिस्ट में 'तेवर', 'जो भी करवा लो' जैसी बड़ी बजट की फ़िल्मों भी शामिल हैं.
इस वजह से साल के पहले हफ़्ते में बॉलीवुड और बॉक्स ऑफ़िस पर एक तरह का सन्नाटा पसरा रहता है. वैसे, इस साल पहले हफ़्ते के 'जिंक्स' को तोड़ते हुए छोटे पर्दे के जाने माने हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर (गुत्थी) की फ़िल्म 'कॉफ़ी विद डी' रिलीज़ हो रही है.
इसके अलावा 13 जनवरी को आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म 'ओके जानू' भी सिनेमाघरों में आएगी.
बॉक्स ऑफ़िस की यह शांति साल की पहली लंबी छुट्टी यानि 26 जनवरी के साथ टूटेगी. उस समय सिनेमाघरों पर दस्तक देंगे शाहरुख़ खान ('रईस') और ऋत्तिक रोशन ('क़ाबिल').