You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
2016: ब्रेक अप और ट्रोलिंग का साल
- Author, सुमिरन प्रीत कौर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
सोलहवां साल बेशक "स्वीट सिक्स्टीन" होता है लेकिन 2016 बॉलीवुड के लिए काफ़ी खट्टा मीठा रहा. आइए नज़र डालें बॉलीवुड की कुछ ऐसी दस बातों पर जिन्होंने 2016 में हमारा ध्यान खींचा और 2017 में भी उनसे संबंधित बातें जो आपका ध्यान खीचेंगी.
1. साल की शुरुआत हुई कैटरीना कैफ़ और रणबीर कपूर के ब्रेक अप के साथ. कोई नहीं जानता कि कारण क्या था जिसकी वजह से सालों पुराना रिश्ता टूटा. 2017 में दोनों की एक फ़िल्म आएगी -"जग्गा जासूस".
इनके रिश्ते के उतार चढ़ाव की वजह से लोगों का ध्यान ज़रूर जाएगा "जग्गा जासूस" पर.
2. कुछ और जोड़े जो अलग हुए वो हैं मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ ख़ान , फरहान अख़्तर और अधुना भबानी और हॉलीवुड के "मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ" यानी एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट.
ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली के बीच की खट पट तो अगले साल भी चलती रहेगी.
3. सलमान ख़ान तो हर साल बिना फ़िल्म की रिलीज़ के सुर्खियां बनाने मे अव्वल हैं.
फ़िल्म "सुल्तान" की रिलीज़ से पहले ही उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि पापा सलीम ख़ान को कहना पड़ा 'सॉरी'.
सलमान से पूछा गया था कि पहलवान की तरह ट्रेनिंग करने में क्या-क्या मुश्किलें आईं, जिसके जवाब में सलमान के मुंह से निकला कि वो किसी 'रेप विक्टिम' की तरह महसूस कर रहे थे. आगे तो सब जानते हैं.
4. कंगना और ऋतिक रोशन के बीच जो झड़प है वो क्यों है ,ये किसी को पूरी तरह से नहीं पता. लेकिन इस बात पर बहुत बयान बाज़ी और बहसबाज़ी हुई जिसका लोगों ने पूरा लुत्फ़ उठाया.
पिछले दिनों एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने कहा था, "अगर ऋतिक सच बोलेगा तो लोग चौंक जाएंगे."
हालांकि राकेश रोशन ने कंगना का नाम नहीं लिया था. कंगना ने बिना राकेश रोशन का नाम लिए बयान दिया जिसमें कहा, "वो 43 साल के बेटे हैं, बालिग हैं और वो अपने विवादों को अच्छी तरह ख़ुद हैंडल कर सकते हैं तो क्यों हमेशा पिता को उनके बचाव में आना पड़ता है और कब तक आएंगे?"
5. एक शब्द इस साल बड़ा आम हुआ और वो है 'ट्रोलिंग'.
सोशल मीडिया पर बहुत लोग इतनी टिप्पणियां करने लगते हैं कि एक तरफ़ा राय की वजह से राई का पहाड़ बन जाता है. इस साल अभिनेता आमिर खान असहिष्णुता को लेकर जारी बहस में शामिल हो गए.
आमिर ने कहा कि वो असहनशीलता की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंतित हैं और एक बार तो उनकी पत्नी किरण राव ने उनसे कहा था कि क्या उन्हें देश छोड़ देना चाहिए. इस साल "देश द्रोही" से लेकर "गो टू पाकिस्तान" भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा.
6. ''उड़ता पंजाब" की रिलीज़ पर भी एक अलग फ़िल्म बनाई जा सकती है. इस विवाद के प्रोडक्शन में फ़िल्म के प्रोड्यूसर से लेके हाईकोर्ट से ले कर सोशल मीडिया ने भाग लिया.
सेंसर बोर्ड पर एक तरह से कड़ा प्रहार करते हुए कोर्ट ने कहा, ''सीबीएफ़सी को क़ानून के मुताबिक फ़िल्मों को सेंसर करने का अधिकार नहीं है क्योंकि सेंसर शब्द सिनेमाटोग्राफ़ी अधिनियम में शामिल नहीं किया गया है."
7. करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी अभिनेता फ़वाद ख़ान ने भी काम किया है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और कुछ अन्य संगठन इस फ़िल्म की रिलीज़ न होने देने की धमकी दे रहे थे. इसी बीच अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया था. "नरेंद्र मोदी जी, हमें सुरक्षा की ज़रूरत है."
उन्होंने आगे लिखा, "सर आपने अभी तक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए की गई यात्रा पर माफ़ी नहीं मांगी हैं. वो 25 दिसंबर का दिन था. उस दौरान ही करण जौहर ऐ दिल है मुश्किल की शूटिंग कर रहे थे. क्यों?"
जहाँ पाकिस्तानी कलाकारों से परहेज़ करने की बातों ने तूल पकड़ी वहीं भारतीए फ़िल्म निर्माताओं द्वारा बनाई गई फ़िल्म देशभक्ति के नाम पर अति राष्ट्रवाद के चंगुल मे फंसी .
8. करीना कपूर ख़ान और सैफ़ अली ख़ान ने अपने बेटे को जन्म दिया, उसका नाम रखा "तैमूर" और सोशल मीडिया ने अपने जलवे फिर दिखाए.
9. एक साक्षात्कार मे सन्नी लियोनी से कुछ अटपटे सवाल पूछे गये, बार बार पूछे गए पर सन्नी लियोनी ने अपना आपा नहीं खोया. सवालों मे एक सवाल था, "आप आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं पर क्या आमिर आपके साथ काम करना चाहेंगे ?"
सन्नी लियोनी ने धैर्य से उत्तर दिया और हाल ही में शाहरुख ख़ान के साथ के गाने में नज़र आई. गाना है फ़िल्म "रईस" का जो 2017 में आएगी.
10. जहाँ ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन का नाम "पनामा पेपर्स" के विवाद मे फ़ंसा तो कपिल शर्मा ने सीधा सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री से पूछा, "क्या ये हैं आपके अच्छे दिन?"
तो ये थे 2016 के कुछ वो पल जो सुर्खियों में रहे. उम्मीद है 2017 भी कुछ ऐसे ही चटपटे अनुभव लेकर आएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)